19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राइजिंग राजस्थान’ के निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा

– वीसी के जरिए प्रमुख शासन सचिव गालरिया ने भी सुनी समस्याएं – अजमेर में यूडीएच के जरिए हुए 49 एमएओयू अजमेर. राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर समिट में निवेशकों की व्यावहारिक समस्याओं पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में अजमेर में निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। यूडीएच […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 30, 2025

ada news

ada news

- वीसी के जरिए प्रमुख शासन सचिव गालरिया ने भी सुनी समस्याएं

- अजमेर में यूडीएच के जरिए हुए 49 एमएओयू

अजमेर. राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर समिट में निवेशकों की व्यावहारिक समस्याओं पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में अजमेर में निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने राज्य स्तर पर निवेशकों की समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान किया।

एडीए आयुक्त ने ली बैठक

उपायुक्त शर्मा ने बताया कि अजमेर में निवेशकों को विभागों की ओर से दी जाने वाने अनुमति, एनओसी आदि में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई। अजमेर में यूडीएच के जरिए हुए 49 एमओयू में करीब 1600 करोड़ का निवेश किया गया है। बैठक में एडीए सचिव अनिल पूनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अजमेर में 20 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जबकि 6 पूरे हो चुके हैं। इनमें रिसोर्ट, रेजीडेंसी, आवासीय कॉलोनी, बहुमंजिला फ्लेट आदि शामिल हैं।