scriptएडीए जारी करेगा चार नई योजनाएं, 64 भूखंड रिसोर्ट के लिए रिजर्व | ada news | Patrika News
अजमेर

एडीए जारी करेगा चार नई योजनाएं, 64 भूखंड रिसोर्ट के लिए रिजर्व

– भवन मानचित्र समिति की बैठक में प्रस्ताव मंजूर अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की भवन मानचित्र समिति की बैठक में चार नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं में भूखंडों के साथ चिकित्सालय व समुचित मार्गाधिकार प्रस्ताव शामिल हैं। हालांकि योजनाओं के अंतिम रूप से पारित होने की […]

अजमेरMay 19, 2025 / 11:57 pm

Dilip

ada news

ada news

– भवन मानचित्र समिति की बैठक में प्रस्ताव मंजूर

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की भवन मानचित्र समिति की बैठक में चार नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं में भूखंडों के साथ चिकित्सालय व समुचित मार्गाधिकार प्रस्ताव शामिल हैं। हालांकि योजनाओं के अंतिम रूप से पारित होने की औपचारिकता फिलहाल शेष है।
सभी वर्गों के लिए योजनाएंएडीए की नई योजनाओं में पुष्कर में रिसोर्ट के लिए 64 भूखंड रखे गए हैं। ऐसे में रिसोर्ट मध्यमवर्गीय की पहुंच में भी होंगे। माकड़वाली क्षेत्र में आवासीय व व्यावसायिक तथा मध्यम, अल्प आय वर्ग के भूखंड मिल सकेंगे। माखुपुरा क्षेत्र में पेट्रोल पंप व उद्योग लगाने के लिए भूखंड उपलब्ध होंगे।
माकड़वाली व्यावसायिक योजना

60 मीटर मुख्य मार्ग स्थित इस योजना में 19 छोटे आवास व दुकान, 15 बड़े व्यावसायिक भूखण्ड, पार्किंग, हॉस्पिटल व आन्तरिक परिसंचलन के लिए 12 मीटर का मार्गाधिकार प्रस्तावित किया गया है।
कानस रिसोर्ट योजनाबूढ़ा पुष्कर मार्ग पर सहदेव बाग व दो क्षेत्र जॉलीवुड रिसोर्ट के पास प्रस्तावित है। इसमें 64 भूखण्ड रिसोर्ट के लिए 4 भूखण्ड सुविधा क्षेत्र, पार्किंग व योजना में आन्तरिक आवागन के लिए 12 व 18 मीटर मार्गाधिकार प्रस्तावित किए गए हैं।
माखुपुरा आवासीय योजनाअजमेर नसीराबाद मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित है। इसमें कम आय वर्ग के लिए ईडब्लूएस व एलआईजी के भूखण्ड प्रस्तावित हैं। योजना में 2 भूखण्ड सुविधा क्षेत्र, 35 दुकानें व ईडब्लूएस व एलआईजी श्रेणी के 253 आवासीय भूखण्ड प्रस्तावित हैं।
पालरा व्यावसायिक योजनायोजना जयपुर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर पालरा में प्रस्तावित है। जिसमें मुख्यतः एक पेट्रोल पंप, 10 व्यावसायिक भूखण्ड, 2 सुविधा क्षेत्र, 1 पार्क, 7 व्यावसायिक व 3 औद्योगिक हाउस होल्ड भूखण्ड प्रस्तावित हैं। गौतरलब है कि कुछ माह पहले ही एडीए ने चाचियावास व लोहागल क्षेत्र में बड़ी आवासीय योजनाओं व किशनगढ़ के तोलामाल में ट्रांसपोर्ट नगर का विकास शहर के पेराफेरी विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा।
मिलेंगी नई योजनाएं. . .आयुक्त नित्या के. ने बताया कि नई आवासीय योजनाओं के साथ तीन पुरानी योजनाओं का ऐलान किया गया है। इनमें चाचियावास क्षेत्र की आवासीय योजना अंतिम चरण में है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की ट्रायल चल रही है। शहर को कुछ ही समय में सात नई आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Ajmer / एडीए जारी करेगा चार नई योजनाएं, 64 भूखंड रिसोर्ट के लिए रिजर्व

ट्रेंडिंग वीडियो