
ada ajmer,ada ajmer,ada ajmer
अजमेर.जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए jda) की कार्य प्रणाली अपना रहे अजमेर विकास प्राधिकरण(एडीए ada) के कर्मचारियों employees अधिकारियों ने अब जोनवार zone-wise एक साथ बैठने के लिए शिफ्टिंग shifting शुरु कर दी है। कर्मचारी-अधिकारी अपना रिकॉर्ड व फाइलें समेटते नजर आए। एडीए के अजमेर उत्तर जोन, दक्षिण, किशनगढ़ व पुष्कर जोन के अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ ही बैठेंगें। बुधवार को अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बैठने के लिए स्थान चिन्हित करते हुए उनकी नामवार स्पिल चस्पा की गई। वहीं प्राधिकरण सचिव Secretary किशोर कुमार ने यूओ नोट जारी released कर कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोनवार बैठने के आदेश की पालना की जाए। गुरुवार को दोपहर 3 बजे आयुक्त कक्ष में इसकी समीक्षा की जाएगी। उत्तर जोन के कर्मचारी अधिकारी कक्ष संख्या 17 नम्बर में एक साथ बैठेंगे। अब तक इस कक्ष में इंजीनियरिंग शाखा के कर्मचारी अधिकारी बैठते थे। दक्षिण जोन के कर्मचारी अधिकारी कक्ष संख्या 35 व 36 तथा पुष्कर व किशनगढ़ जोन के अधिकारी कर्मचारी भी इसी कक्ष में बैठेंगे। अब तक इस कक्ष में जेईएन व पटवारी बैठते थे। जोन पुष्कर व किशनगढ़ के अधिकारी,कर्मचारी व अभियंता भी इसी कक्ष में बैठेंगे। अजमेर उत्तर जोन का उपायुक्त इंद्रजीत सिंह, दक्षिण तथा किशनगढ़ जोन का उपायुक्त रामचन्द्र गरवा तथा पुष्कर जोन का उपायुक्त प्रशिक्षु आईएएस नित्या के. को बनाया गया है।
कामकाज में आएगी गति
जोनवार एक साथ बैठने से कर्मचारी अधिकारी की निगरानी में रहेंगे कामकाज में तेजी आएगी। फाइल कहां अटकी है यह तुरंत पता चलेगा। अफसरों सहित इंजीनियर,टाउन प्लानर,पटवारी व बाबू एक साथ ही बैठेंगे।
इनका कहना है
कर्मचारियों-अधिकारियों को जल्द शिफ्टिंग करनी होगी। इसके लिए निर्देश दिए गए है। कल दोपहर 3 बजे बाद इसकी जांच की जाएगी।
गौरव अग्रवाल,आयुक्त,एडीए
एडीए ने सात बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण
तारबंदी का कब्जाई गई थी जमीन
मदारपुरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई
अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को मदारपुरा क्षेत्र में खसरा नम्बर 169,170 की करीब 7 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। प्राधिकरण की इस बेशकीमती जमीन पर पिलर लगाकर तारबंदी कर कब्जा किया गया था। यहां प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए सड़क भी बनाई गई थी। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जेसीबी के सड़कों की खुदाई की। एडीए की कार्रवाई में पटवारी प्रवीण तत्ववेदी तथा माया धवनपुरिया व प्राधिकरण की पुलिस विंग के सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा शामिल हुए।
Published on:
04 Mar 2020 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
