
आजादी के बाद पहली बार बनी पक्की सड़क
अजमेर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में 1 मई से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरु किया जाएगा। अभियान खानापूर्ति साबित नहीं हो इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां शुरु हो गई हैं। तीन बिन्दुओं पर तैयारी के लिए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें उपखंड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के टूर प्रोग्राम मांगे हैं। टूर प्रोग्राम सम्बन्धित ग्राम पंचायत के टीकाकरण के दिन ही रखा जाए। पटवारी, गिरदावर को भेजना होगा तैयारी के लिए अधिकारियों के टूर से पहले तीन दिन पहले सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पटवारी तथा भू-अभिलेख निरीक्षक को कैम्प की तैयारी के लिए भेजा जाए। पटवारी तथा भू-अभिलेख निरीक्षक को राजस्व ग्रामों की नवीनतम जमाबंदी का पठन करना, पिछले तीन वर्ष में मृतकों की सूची के आधार पर खातों को अपडेट के लिए प्रस्ताव तैयार करना। ग्राम पंचायत के विरासत के नामांतरण, अन्य नामांतरण, बंटवारा, रिकॉर्ड शुद्धि, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के प्रस्ताव प्राप्त करना, गैर खातेदारी अधिकार के लिए चिन्हित करना। सार्वजनिक उपयोग की भूमियों पर अतिक्रमण चिन्हित करना। सरपंच व बीडीओ से चर्चा कर आबादी विस्तार, रास्तों के राजस्व रिकॉर्ड में अंकन, रास्तों के खुलवाना, विद्यालयों के लिए भवन व खेल मैदान के आवंटन प्रस्ताव, राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि आरक्षित व आवंटन, चारागाह के लिए सिवायचक भूमि आरक्षण, श्मशान/ कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षित करना।
पट्टे वितरित किए जाएंगे
आबादी विस्तार के लिए प्रस्तावित खसरा व वर्तमान में बसी आबादी के खसरों का सीमाज्ञान करना जिससे कि अभियान के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा आबादी के पट्टे वितरण किए जा सकें।लाभार्थियों को करना होगा चिन्हित सम्बन्धित ग्राम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ आशा सहयोगिनों तथा ग्राम सेवक के साथ मिलकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना एवं जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों का सर्वेक्षण तथा नए लाभार्थियों को चिन्हीकरण कर उनमें आवेदन प्राप्त करना।
प्रस्तावों की होगी समीक्षा
उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार पटवारी तथा भूअभिलेख निरीक्षक के चिन्हित किए गए प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।विभाजन, हक त्याग आदि के मामलों में सम्बन्धित पक्षकारों को समझाइश करना। ग्राम के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करना। सामाजिक सुरक्षा योजना व अन्य विकास योजनाओं से लाभार्थियों को जोडऩे के लिए प्रेरित करना होगा।
Published on:
14 Mar 2021 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

