
महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) सरकारी स्कूल में प्रवेश 24 से शुरू
अजमेर. राज्य के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा 1 से 9 तक नवीन प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूर्व में 18 मार्च 2020 के नवीन प्रवेश कार्यक्रम को कोरोना के चलते निरस्त कर दिया था। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में नवीन प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी 33 जिलों में जिला मुख्यालय पर स्थापित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 9 तक प्रवेश कार्यक्रम 24 जून से प्रारंभ होगा। कक्षा एक में सभी नवीन प्रवेश दिए जाएंगे तथा विभिन्न कक्षाओं के लिए स्वीकृत अधिकतम सीटों के अनुरूप प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया से होंगे। सभी जिलों में प्रवेश आवेदन 6 से 24 जून तक संबंधित स्कूल में मिलेंगे। एडीईओ दर्शना शर्मा के अनुसार अजमेर में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
यह रहेगा कार्यक्रम
-26 जून को आवेदन की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा।
-27 जून को कक्षा एक की लॉटरी एवं नवप्रवेशित बच्चों की सूची चस्पा।
-1 जुलाई को कक्षा एक में प्रवेश कार्य पूर्ण कर कक्षाएं प्रारंभ।
-8 जून को कक्षा 2 से 9 तक रिक्त सीटों की सूची चस्पा।
-9 जून को आवेदन भर कर जमा।
-26 जून को प्राप्त आवेदन की सूची चस्पा।
-29 जून को कक्षा 2 से 9 तक के लिए लॉटरी।
-30 को नवप्रवेशित बच्चों की सूची चस्पा।
-1 जुलाई से कक्षा प्रारंभ।
Published on:
05 Jun 2020 11:37 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
