18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 माह बाद भी शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ा काम

फिर ड्रॉप हुआ प्रस्ताव,ब्रह्मपुरी नाला कवर होगा या नहीं सस्पेंस बरकरारनिर्माण कार्य पूरा होने में केवल डेढ़ माह ही शेष खर्च होने हैं 18 करोड़ रुपए

2 min read
Google source verification
13 माह बाद भी शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ा काम

ajmer

अजमेर. पूर्वर्ती शासन में ब्रह्मपुरी नाले को कवर कर वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किए जाने की योजना मूर्त रूप लेती नजर नहीं आ रही है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 15 महीने निर्धारित किए गए थे लेकिन अब केवल डेढ़ माह ही शेष बचे हैं लेकिन यह प्रोजेक्ट शिलान्यास foundation stoneसे आगे नहीं बढ़ सका। ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा या नहीं इस पर सस्पेंश बरकरार है। After 13 months अजमेर Smart City स्मार्ट सिटी की जून में हुई बोर्ड बैठक में नाला कवर करने का प्रस्ताव ड्रॉप कर दिया था,इसके बाद शिलान्यास का पत्थर भी हटा लिया गया। लेकिन अगस्त माह में mayor महापौर के एतराज के बाद फिर इसे शामिल कर लिया गया। वहीं अब सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में इसे फिर ड्रॉप कर दिया गया है। नाला कवर करने के बजाय स्केप चैनल पर कलवर्ट बनाने व ब्रिज को री-डिजाइन करते हुए चौड़ा करते हुए अधिक उपयोगी बनाए जाने पर अधिकारियों के बीच सहमति बनी। स्मार्ट सिटी अध्यक्ष भवानी सिंह देथा नाला कवर नहीं करने के निर्देश दिए हैं। पहले भी स्मार्ट सिटी के अधिकारी नाला कवर करने को तकनीकी व कानूनी रूप से गलत ठहरा चुके हैं।

यह होना था कार्य
स्मार्ट सिटी के तहत कचहरी रोड से ब्रह्मपुरी होते हुए जयपुर रोड तक सड़क निर्माण की योजना बनाई गई थी। 25 सितम्बर 2018 को ब्रह्मपुरी से तोपदड़ा फाटक तक नाले का 550 मीटर हिस्सा कवर होना था। इस पर 18.14 करोड़ रूपए खर्च होने थे। इस कार्य का शिलान्यास तत्कालीन शिक्षा मंत्री तथा महिला बाल विभाग की मंत्री ने किया था। यह कार्य 15 महीने यानी दिसम्बर में पूरा होना था लेकिन अब तक काम शुरू ही नहीं हो सका। इसके एक हिस्से में ब्लॉक लगाए जाने थे, इन पर लोहे की जालियां लगाने के साथ ही ब्लॉक बिछाने के लिए एस्केप चैनल को दोनो ओर एक-एक मीटर चौड़ा किया जाना था इससे ब्रह्मपुरी सड़क की चौड़ी बढ़ती। श्रीनगर रोड,अलवर गेट तथा प्रकाश रोड पर तीन पुलियाओं को 50-50 मीटर दोनों ओर चौड़ा किया जाना था,पार्र्किंग व ग्रीनरी भी डवलप होनी थी।

यह बताया गया था फायदा
कचहरी रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलती,यह सड़क कचहरी रोड तथा जयपुर रोड को आपस में जोड़ेगी। इससे वैकल्पिक मार्ग मिलता। तोपदड़ा,हाथभाटा,कचहरी रोड जाने वालों को सहूलियत होती। नगर निगम ने रेलवे से भी सहमति ली थी। तत्कालीन जिला कलक्टर और स्मार्ट सिटी के सीईओ ने नाले को कवर कर सड़क बनाने की योजना बनाई थी। नाला कवर करवाने में भाजपा के लोग भी खूब सक्रिय थे।

इनका कहना है
कल्वर्ट चौड़े किए जाएंगे,ब्रह्मपुरी नाले पर बनीं पुलिया की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वर्तमान टेंडर खत्म होने वाला है अब नए सिरे से टेंडर किए जाएंगे।

चिन्मयी गोपाल,एसीईओ स्मार्ट सिटी,अजमेर

read more: Pushkar fair 2019: ये हैं हमारे राजस्थान के असली रंग, दंग रह गए सैलानी