9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज अजमेर बंद, स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Ajmer Bandh Today: ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से यौन शौषण और ब्लैकमेलिंग मामले में सकल हिंदू समाज की ओर से आज ‘अजमेर बंद’ है।

2 min read
Google source verification
ajmer-bandh

Ajmer Bandh Today: अजमेर। ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से यौन शौषण और ब्लैकमेलिंग मामले में सकल हिंदू समाज की ओर से आज ‘अजमेर बंद’ है। शहर में आवश्यक सेवा, परीक्षा केंद्रों को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, थड़ियां-गुमटियां बंद है।

अजमेर बंद के चलते सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद है।अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के अनुसार बंद के समर्थन में व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रखकर सुबह 11 बजे गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित होंगे।

यहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। अजमेर व्यापारिक महासंघ, दरगाह बाजार एसोसिएशन, राजस्थान प्राइवेट एज्यूकेशन महासंघ, अखिल भारतीय हिंदू क्रांति सेना बिजयनगर, शिवसेना व विप्र सेना ने बंद को समर्थन दिया है।

आवश्यक सेवाएं बंद से रहेंगी मुक्त

शहर में व्यावसायिक केंद्र, दुकानें, कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज बंद है। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र हैं उन्हें बंद से मुक्त रखा है। चिकित्सा एवं मेडिकल की दुकानें भी बंद से मुक्त रहेंगी।

इनके अलावा चाय की थड़ी, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, सब्जी फ्रूट के ठेले -रेहड़ी, सिटी बस, टेपो, ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा बंद है।

शहर में निकाली वाहन रैली

इससे पहले बंद के आह्वान को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से निकाली गई रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल मैदान पहुंची। निरंजन शर्मा, सुनील दत्त जैन, दीपिका, नीतू शर्मा, योगेंद्र ओझा सहित अन्य ने बंद में सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें: अजमेर के बिजयनगर में देहशोषण, धर्मांतरण तथा ब्लैकमेल कांड, सब सोची समझी थी साजिश, ग्राउंड रिपोर्ट