21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेगा में अजमेर जिला राज्य में तीसरे नम्बर पर

1 लाख 83 हजार 398 श्रमिक नियोजित323 ग्राम पंचायतों में2385 जगहों पर हो रहा कार्य

2 min read
Google source verification
mnarega.jpg

mnarga

अजमेर. जिले में एक बार फिर महानरेगा के कार्यो में तेजी आई है। इसका नतीजा है कि अजमेर राज्य में नरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने मे में तीसरे नम्बर पर चल रहा है। जिले में 323 ग्राम पंचायतों में 2385 जगहों पर हो रहे कार्यां पर कार्य 1 लाख 83 हजार 398 श्रमिक नियोजित हैं। अजमेर की सिलोरा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक 31 हजार 860 श्रमिक नियोजित। वहीं राज्य में नागौर पहले और भीलवाड़ा जिला नरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने में दूसरे नम्बर पर है। इन दोनो जिलों में अजमेर के मुकाबले ग्राम पंचायतों की संख्या अधिक है।

जिले की ग्राम पंचायतों का हाल

पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की 41 ग्राम पंचायतों में 34111 श्रमिक नियोजित हैं।

अराई की 22 में 6666, भिनाय की 25 में 11499, जवाजा की 46 में से 13137, केकड़ी की 22 में 9020, मसूदा की 40 में से 38 ग्राम पंचायतों में 19544 , पीसांगन की 24 में 14203, सरवाड़ की 21 में 7953, श्रीनगर की 25 में 19957 तथा पंचायत समिति सिलोरा की 33 ग्राम पंचायतों 31860 श्रमिक नियोजित हैं।
आईटीआई में प्रवेश 30 तक

अजमेर. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के उपाचार्य शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि आईटीआई में एनसीवीटी एवं एससीवीटी योजनान्तर्गत विविध व्यवसायों में ऑफ लाईन प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर दोपहर 2 बजे तक व हार्डकॉपी मय दस्तावेज संस्थान में जमा करवाने की समय सीमा सायं 5 बजे तक है। प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के संबंध में विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए लाईवीलीहुड राजस्थान की वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है। व्यवसायों में रिक्त रही सीट पर 31 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से मेरिट अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे।