
अजमेर . केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा उप चुनाव की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के लिए अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होगी तथा मतदान 29 जनवरी को होगा। उप चुनाव घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से की गई घोषणा के अनुसार 3 जनवरी 2018 बुधवार को लोक अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिवस 10 जनवरी रहेगा।
नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को होगी तथा प्रत्याशी 15 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 29 जनवरी को होगा तथा मतगणना 1 फरवरी को होगी। निर्वाचन की प्रक्रिया 3 फरवरी तक पूरी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 2 जनवरी 2018 मंगलवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
अजमेर. जिला प्रशासन ने अजमेर लोकसभा उप चुनाव-2017 के दौरान राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्याथियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की मॉनिटरिंग किए जाने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए निगरानी दलों का गठन किया है। आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। आचार संहिता की पालना के लिए प्रकोष्ठ भी बनाया गया है।
स्थैतिक निगरानी दल (स्टेटिक सर्विलांस टीम) में नियुक्त कार्यपाल मजिस्ट्रेट अजमेर लोसभा उप चुनाव-2017 के निर्वाचन की अधिघोषणा (नोटिफिकेशन) की तिथि से कार्य करेंगे। यह दल चैक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की जांच, निर्वाचन समग्री के साथ 50 हजार से अधिक की नकदी या 10 हजार रुपए से अधिक मूल्य की वस्तुएं, शराब, हथियार आदि मिलते हैं तो उन्हें जब्त किया जाएगा। प्रत्येक तलाशी की वीडियोग्राफी की जाएगी। जब्त राशि 10 लाख से अधिक होने पर आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। वीडियो निगरानी दल (वीडियो सर्विलांस टीम) आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली जनसभा/ मीटिंग/ रैली आदि की वीडियोग्राफी इस तरह से की जाएगी कि समस्त खर्चों को इस वीडियोग्राफी के माध्यम से देखा जा सके। इसकी सीडी तैयार करनी होगी। वीडियो अवलोकन दल (वीडियो वीविंग टीम) सीडी/ डीवीडी को देखने के बाद निर्वाचन व्यय का आकलन कर प्रत्येक दिन सूचना रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर नियुक्त लेखा दल को भेजगा।
ट्रेनिंग के लिए अधिकारी दिल्ली रवाना
लोक सभा उप चुनाव के लिए ईवीएम, वीवीपेट तथा आईटी के ट्रेंनिग के लिए शुक्रवार को दिल्ली में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिले से चार अधिकारियों को दिल्ली भेजा गया है। वहीं चुनाव सम्बन्धी ट्रेनिंग के लिए दिल्ली गए अधिकारी गुरुवार को लौट आए।
पालना के लिए निर्देश जारी
जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के लिए भी नगरीय निकाय तथा पंचायत समितियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ के साथ भी चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। 2 जनवरी तक मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Published on:
29 Dec 2017 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
