
अजमेर. सराधना में पंद्रह दिन पूर्व ‘सीज’ किया गया राजस्थान हॉस्पिटल ऑफ नर्सिंग संस्थान बुधवार दोपहर संचालित मिला। सीज संस्थान के संचालित पाए जाने पर मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मांगलियावास थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने नर्सिंग संस्थान को दोबारा सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार ब्यावर मसूदा हाल सीएमएचओ कार्यालय के एपिडेमियोलॉजिस्ट मुकेश कुमार खोरवाल (43) ने रिपोर्ट दी कि मांगलियावास सराधना में नियम विरुद्ध संचालित राजस्थान हॉस्पिटल ऑफ नर्सिंग संस्थान के सीएमएचओ डॉ ज्योत्सना रंगा द्वारा 14 मई को किए निरीक्षण में अनियमितता मिली थीं। संस्थान का नियम विरुद्ध संचालन किया जा रहा था। संस्थान के संचालन की अनुमति आदित्य भवन कायड़ में थी लेकिन संचालन सराधना में किया जा रहा था। इसके अलावा भी कई अनियमितताएं मिलने पर सीएमएचओ ने 14 मई को संस्थान सीज कर रिपोर्ट सचिवालय भेजी थी।
चालू मिला कॉलेज, पुन: सीज : रिपोर्ट में बताया कि सीएमएचओ कार्यालय को सीज संस्थान के संचालन की सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर टीम के निरीक्षण में नर्सिंग कॉलेज को पुन: सीज कर दिया। सीएमएचओ रंगा ने मुकेश कुमार खोरवाल के जरिए नर्सिंग संस्थान के डायरेक्टर के खिलाफ मांगलियावास थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
नर्सिंग संस्थान को पूर्व में सीज किया गया था। आज निरीक्षण में संचालित पाया गया। इस पर पुन: सीजिंग की कार्रवाई कर डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।- डॉ. ज्योत्सना रंगा, सीेएमएचओ, अजमेर
Updated on:
27 Jun 2024 04:57 pm
Published on:
27 Jun 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
