राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण के 22 वें स्थापना दिवस पर रविवार को राजगढ़ मसानिया भैरव धाम में नशा मुक्ति और बेटी बचाओ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच हजार हजारों लोगों ने इसमें भागीदारी निभाई। लोगों ने खुद एवं परिवार को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने का संकल्प लिया गया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थामे महिला, पुरुषों ने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार को सराहा।
राजगढ़ में नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम में लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान शराब, तम्बाकू, गांजा आदि नशा त्यागने का संकल्प लिया राजगढ़ मसानिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल ने 5 हजार लोगों को नशा त्यागने का संकल्प दिलाया। इस दौरान महावीर, राहुल सैन, प्रकाश सैन आदि मौजूद रहे। संचालन अश्विनी शर्मा ने किया।
पत्रिका का प्रयास सराहनीय
धाम के मुख्य उपासक चंपालाल ने कहा कि नशे से परिवार बर्बाद हो रहे हैं, परिवार में खुशहाली के लिए नशे का त्याग करना जरूरी है। राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के प्रयास से समाज में सामाजिक चेतना लाई जा रही है। युवाओं, महिलाओं व लोगों को नशा मुक्त करने के लिए पत्रिका की मुहिम व सामाजिक सरोकार में हम भी भागीदारी निभाएंगे। बेटियों की पढ़ाई, उनके लालन-पालन के लिए सबको प्रेरित करेंगे। धाम के माध्यम से भिक्षावृत्ति मुक्त राजस्थान के मकसद को पूरा करेंगे।