21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

(देखें वीडियो) अजमेर वेदर अपडेट : उड़ी धूल, कौंधी बिजलियां, जमकर बरसीं घनघोर घटाएं

साढ़े चार घण्टे में सवा इंच बारिश: देर रात से सुबह 7 बजे तक झमाझम बरसात

Google source verification

अजमेर. काली घटाओं ने ज्येष्ठ में सावन सा एहसास कराया। तड़के 2.15 बजे से सुबह 7 बजे तक घनघोर घटाएं शहर में जमकर बरसीं। सुबह 7 बजे तक रुक-रुक बरसात ने भिगोया। नालों-नालियों, सड़कों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। शाम को तेज हवा संग मौसम में धूल उड़ी। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक 33.3 मिलीमीटर (सवा इंच) बरसात दर्ज की।

वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फॉयसागर और आसपास के इलाकों में सुबह 7 बजे तक कभी झमाझम बरसात तो कभी बौछारों का दौर चला। शाम 5.15 बजे घनघोर घटाओं के बीच आंधी आई। आसमान से धरती तक धूल छाई रही।


सड़कों-चौराहों पर उफना पानी

सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट, वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और क्षेत्रों में सड़कों पर पानी उफन पड़ा। गंज सर्किल पर भी पानी भर गया। यही हाल सावित्री कॉलेज, वैशाली नगर, पंचशील, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अन्य जगह नजर आया।

पहाड़ों का पानी सड़कों पर

जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय, घूघरा घाटी और आसपास के इलाकों में पहाडिय़ों का पानी सड़क पर भर गया। दरगाह बाजार-नला बाजार में भी पानी उफना। रोडवेज बस स्टैंड, आनासागर चौपाटी और इससे सटी सड़क पर पानी भर गया।

उफन पड़े नाले और नालियां

आनासागर में जाने वाले सभी छोटे-बड़े नालों में पानी बहता रहा। काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, वैशाली नगर, जवाहर नगर, औंकार नगर, तोपदड़ा नाला, एस्केप चैनल और अन्य क्षेत्रों के नाले में पानी का बहाव तेज रहा।अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

164.3 मिलीमीटर बरसा
1 मई से अब तक 164.3 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। यह शहर में 50 साल में मई में सर्वाधिक बरसात का रिकार्ड है। यह साल 2021 के 18 और 19 मई को हुई 129.9 मिलीमीटर बरसात से 24.4 मिलीमीटर ज्यादा है।