scriptCrime-अस्पताल में भी भिड़े, शांतिभग में दो धरे | Also clashed in hospital, two arrested in peace | Patrika News

Crime-अस्पताल में भी भिड़े, शांतिभग में दो धरे

locationअजमेरPublished: Aug 21, 2019 02:13:57 am

Submitted by:

manish Singh

सोमवार देर रात खादिम समुदाय के दो गुट में टकराव-दरगाह के आहता-ए-नूर में महफिल में भिड़े खादिम समुदाय के दो गुट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान आमने-सामने हो गए।

Also clashed in hospital, two arrested in peace

sayd noor mohamed

अजमेर. दरगाह के आहता-ए-नूर में महफिल में भिड़े खादिम समुदाय के दो गुट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान आमने-सामने हो गए। चिकित्सकों ने समय रहते कोतवाली थाना पुलिस को बुला लिया जब मामला समझाइश से भी नहीं निपटा तो पुलिस ने दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। इधर, दरगाह थाना पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर परस्पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात दरगाह में आहता-ए-नूर में महफिल में खादिम मोहल्ला निवासी सैयद नूर आलम व सैयद अब्बास चिश्ती गुट के बीच चली आ रही रंजिश खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। अब्बास चिश्ती गुट ने महफिल में मौजूद नूर आलम पर धारदार हथियार व लात-घूसों से हमला कर दिया। इसमें नूर आलम लहूलुहान हो गया। मारपीट में बचाव में सैयद सुलतान आलम जख्मी हो गया। दरगाह थाना पुलिस ने जख्मी सैयद नूर आलम व सुल्तान आलम को थाने में रिपोर्ट के बाद मेडिकल के लिए जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंची। इसी दरमियान अब्बास चिश्ती गुट के घायलों सैयद फखरे अली को भी पुलिस अस्पताल में मेडिकल के लिए ले आई। आपातकालीन वार्ड में दोनों गुट आमने-सामने हो गए। दोनों गुट ने चिकित्सकों की कुर्सियां उठा ली। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली थानाप्रभारी छोटीलाल मीणा जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाइश का प्रयास किया। आखिर मीणा ने सैयद फखरे मोइन व सैयद बाबा अली को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
परस्पर मुकदमे दर्ज

सैयद नूर आलम की शिकायत पर सैयद हसन चिश्ती, हसन चिश्ती, सैयद नजर ख्वाजा, सैयद सलीम चिश्ती, सैयद नजरे मोईन, सैयद हसनैन चिश्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि सैयद अब्बास चिश्ती के शिकायत पर नूर आलम चिश्ती, मोइन हुसैन, फैसल चिश्ती, सुल्तान, फजले मोईनी व बाबा अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इनका कहना है…
दोनों पक्ष ने परस्पर मारपीट व लॉकेट तोडऩे की शिकायत दी। परस्पर मुकदमे दर्ज किए है। घायलों का मेडिकल कराने के दौरान भी दोनों पक्ष में टकराव हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने दो को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।
-हेमराज, थानाप्रभारी दरगाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो