7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Sharif Urs 2022 अदभूत करिश्मा : ख्वाजा साहब की जुदाई में निकले आंसू आज भी मौजूद

Ajmer Sharif Urs 2022 : यह किसी इंसान के आंसू नहीं बल्कि पहाड़ों के हैं। गरीब नवाज की जुदाई में जो पहाड़ फफक-फफक कर रोया था, उस पर आज भी आंसू टपकते हुए देखा जा सकता है।  

2 min read
Google source verification
Ajmer Sharif Urs 2022 : अदभूत करिश्मा : ख्वाजा साहब की जुदाई निकले आंसू आज भी मौजूद

Ajmer Sharif Urs 2022 : अदभूत करिश्मा : ख्वाजा साहब की जुदाई निकले आंसू आज भी मौजूद

ख्वाजा साहब की जुदाई में इंसानों के ही नहीं बल्कि पहाड़ों के भी आंसू निकल पड़े थे। यह घटना अजमेर में ऋषि घाटी स्थित ख्वाजा साहब के चिल्ले की है। कहा जाता है कि जब इस चिल्ले से इबादत पूरी कर ख्वाजा साहब लौटने लगे तो उनके विदाई में पहाड़ों के भी आंसू छलक पड़े थे।

पहाड़ों के आंसू टपकते हुए देखना है तो ऋषि घाटी स्थित चिल्ले पर चले जाएं। यहां स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के चिल्ले पर आंसू बहाते पहाड़ आज भी देखे जा सकते हैं।

चिल्ले पर वही आंसुओं के निशान आज भी मौजूद है। खादिमों के अनुसार ख्वाजा गरीब नवाज जब अजमेर आए थे, तब उन्होंने ऋषि घाटी स्थित पहाड़ी पर करीब 40 दिन तक इबादत की थी जिसे चिल्लाकशी कहा जाता है। वह स्थान आज ख्वाजा साहब के चिल्ले के रूप में विख्यात है।

गरीब नवाज की दरगाह जियारत के लिए आने वाले कई जायरीन इस चिल्ले की जियारत भी करते हैं। ख्वाजा साहब के 810वें उर्स में भी चिल्ले पर जबरदस्त रौनक बनी हुई है। जहां ख्वाजा साहब का चिल्ला है वहां पहाड़ी के निचले हिस्से में आंसू की आकृति देखी जा सकती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अजमेर दरगाह में लगी हाजिरी

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर और फूल पेश कर अमन-चैन की दुआ की गई। मोदी की चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दोपहर 12.30 बजे दरगाह पहुंचे। जबकि सोनिया की चादर लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी अजय माकन, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी आदि दोपहर 2.30 बजे दरगाह पहुंचे। दरगाह में दोनों की चादरें कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पेश की गई।

IMAGE CREDIT: jai makhija

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग