10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सब इंस्पेक्टर भर्ती में थानेदारों की गिरफ्तारी के बीच इन सब इंस्पेक्टर्स ने कर दिया नाम रोशन, सीएम ने दिया विशेष प्रमोशन…..

SI Paper leak case update: तीनों को यह विशेष प्रमोशन मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_bhajan_lal_photo_2024-03-16_11-31-54.jpg

Rajasthan Police News

SI Paper leak case update: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल कराने, पेपर लीक कराने और अन्य मामलों को लेकर अब तक कई थानेदार अरेस्ट हो चुके हैं। वर्दी पर भी दाग लगा है। लेकिन इन सबके बीच अब एक खबर अजमेर से आ रही थी। सीएम भजन लाल ने अजमेर जिले के तीन थानेदारों को इंस्पेक्टर बना दिया है। उन्होनें पिछले दिनों इस कदर मेहनत की कि... सीएम ने उनकी बधाई दी और अब उनको एसआई से सीआई बना दिया गया है। तीनों को विशेष पदोन्नति दी गई है। इन तीनों थानेदारों के नाम हैं सुनील ताडा जो कि गांधीनगर थाना प्रभारी हैं। अशोक बिशु और पीसांगन थाना प्रभारी सुरेंद्र ठोलिया भी इनमें शामिल हैं। तीनों को यह विशेष प्रमोशन मिला है।


दरअसल इन तीनों थानेदारों ने राजू फौजी और सुशील डूडी नाम के खतरनाक गैंगस्टर्स और उनकी गैंग को पकडने में बेहद खास भूमिका निभाई थी। इसी कारण इन तीनों को सरकार ने यह पदोन्नति दी है। इन दोनो गैंगस्टर्स की तलाश में गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों का दौरान किया था। इन पर सरकार ने हजारों रुपयों का इनाम भी रखा था। इन आरोपियों को काबू करने में एसआई रहे सुनील ताड़ा को तो गोली तक लग गई थी। तीनों इंस्पेक्टर्स को एसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी बधाई दी है।

वहीं थानेदार बनने के लिए गलत हथकंडे अपनाने वाले कई थानेदारों को एसओजी की टीम ने पहले ही अरेस्ट कर लिया है। उनको दूसरी बार छह दिन की रिमांड पर लिया गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। छह दिन की दूसरी रिमांड पर चल रहे इन थानेदारों से और जानकारी जुटाई जा रही है।