30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नपूर्णा रसोई में जल्द होगा ये बदलाव, सीएम भजनलाल ने लिया फैसला

Annapurna Rasoi Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई में जल्द लोगों को ज्वार-बाजरे, रागी की रोटी, खीचड़ा मिलेगा। गेहूं के साथ-साथ मोटे अनाज को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Kirti Verma

Jan 11, 2024

cm_sharma_2.jpg

Annapurna Rasoi Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई में जल्द लोगों को ज्वार-बाजरे, रागी की रोटी, खीचड़ा मिलेगा। गेहूं के साथ-साथ मोटे अनाज को भी बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात उन्होंने पुष्कर के गनाहेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कही। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में इंदिरा रसोई में मात्र 450 ग्राम भोजन ही मिलता था। इतने में कोई कैसे पेट भर सकता है। अब हमने भोजन की मात्रा बढ़ाकर 600 ग्राम करने फैसला किया है। रसोई में अब ज्वार-बाजरे-रागी की रोटी, खीचड़ा और अन्य उत्पाद मिलेंगे। आमजन भोजन में मोटे अनाज का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, आईजी लता मनोज कुमार, एसपी चूनाराम जाट, प्रधान सीमा रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के सामने सीएम भजन लाल ने इंदिरा रसोई का नाम बदला

रोज 200 थाली कैसे संभव
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पूववर्ती सरकार में प्रत्येक रसोई में 100 से 200 थाली का रोजाना उपभोग बताया जाता था। यह कैसे संभव हो सकता है। निश्चित तौर पर यह घोटाले-भ्रष्टाचार का इशारा है, जिसकी जांच कराई जाएगी। हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर कामकाज करेंगे।

दूसरे राज्यों में भेजेंगे मोटा अनाज
शर्मा ने कहा कि राजस्थान ज्वार, बाजरा, मक्का, दलहन का हब है। मैंने खाद्य आपूर्ति एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। राजस्थान के मोटे अनाज को दूसरे राज्यों में भी भेजा जाएगा। इसकी बिक्री से किसानों की आय बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : जयपुर के सरसों के तेल से अयोध्या में बनेंगे राम भक्तों के लिए पकवान, जानें क्या है सीता रसोई की खासियत