
khel mahakumbh
अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरू खेल महाकुंभ के तहत मंगलवार को खेला गया वॉलीबॉल फाइनल आर्मी कैंट अजमेर ने डीएवी क्लब अजमेर को 3-2 से हराकर जीत लिया। संयोजक नीरज जैन ने बताया कि शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, फुटबाल, शूटिंग, तीरंदाजी, लॉन टेनिस खेल की प्रतियोगिताएं हुई । फुटबाल में क्रू फुटबाल क्लब ने डीएवी एफसी को 4-3 से व हरिभाऊ एफ सी ने आल सेंट को 1-0 से हराया। एमडीएसयू एफसी ने न्यू राजपूताना क्लब को 3-2 से शिकस्त दी। तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल में पुरुष वर्ग में पृथ्वी सिंह एवम महिला वर्ग में अनिता रावत ने व 100 मीटर बैक स्ट्रोक में अभिषेक अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुधवार को खो-खो, बॉक्सिंग, कुश्ती, रोलर स्केटिंग के मुकाबले होंगे।
- राज्य स्तरीय निबंध लेखन एवं सर्वश्रेष्ठ निर्णय के परिणाम घोषित
- निबंध लेखन में 11 व निर्णय लेखन में 8 प्रविष्टियों का चयन
अजमेर.राजस्व मण्डल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की पहल के तहत राजस्व न्यायालयों में निर्णय लेखन की गुणवत्ता, कार्यप्रणाली में श्रेष्ठ अनुशासन, नियमितता एवं प्रतिबद्धता को लेकर वर्ष 2024 में आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं सर्वश्रेष्ठ राजस्व निर्णय लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
निर्णय लेखन में 3 प्रविष्टियां राज्य स्तरीय
राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के स्तर से गत वर्ष 2023-24 के दौरान पारित निर्णयों में से सर्वश्रेष्ठ निर्णय का राजस्व मंडल स्तर पर मूल्यांकन किया गया। तीन स्तर से सर्वश्रेष्ठ निर्णय घोषित किए गए। राज्य स्तर के लिए भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, राजस्व अपील प्राधिकारी रिछपाल सिंह बुरड़क व मुरलीधर प्रतिहार के निर्णय चयनित हुए।
संभाग स्तर पर इनका चयनसंभाग स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ निर्णयों में सिरोही जिला कलक्टर शुभम चौधरी, सलूंबर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डाॅ. अर्तिका शुक्ला व गंगानगर के पूर्व कलक्टर अंशदीप के निर्णय रहेे। जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ निर्णय में बालोतरा उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की प्रविष्टि का चयन किया गया है।
निबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव आरती डोगरा प्रथम
पंचवर्गीय निबंध प्रतियोगिता के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी वर्ग में सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव आरती डोगरा को प्रथम, गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव सैनी द्वितीय तथा खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डाॅ. अर्तिका शुक्ला को तृतीय स्थान मिला है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी वर्ग से भरतपुर नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक ने प्रथम, राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग से कोटा सहायक कलक्टर कार्यालय के हरिशंकर को प्रथम, जिला कलक्टर कार्यालय जयपुर ग्रामीण के सहायक राजस्व लेखाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को द्वितीय जबकि गिर्वा उदयपुर तहसीलदार सुरेश मेहता को तृतीय स्थान मिला।
इसी प्रकार अधिवक्ता श्रेणी में डीग के अधिवक्ता प्रवीण कुमार चौधरी प्रथम रहे। आम नागरिक श्रेणी में जयपुर के डॉ. गिरवर सिंह राठौड़ को प्रथम, कोटा की प्रियंका सिंह द्वितीय जबकि जयपुर की सोनू चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
------------------------------------
निर्णय लेखन कार्यशाला स्थगित
अजमेर.राजस्व मंडल की ओर से आगामी 10 से 12 जुलाई तक अजमेर के आरआरटीआई सभागार में आयोजित होने वाली पीठासीन अधिकारियों की निर्णय लेखन कार्यशाला आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। राजस्थान विधानसभा सत्र के चलते यह कार्यक्रम स्थगित किया है।
Published on:
02 Jul 2024 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
