अजमेर. राजपूत समाज के कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एवं आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ के बीच शब्दभेदी बाण चले तो समारोह में हंसी ठहाके लगे गए। बात कुंदननगर स्थित राजपूत समाज भवन में विकास कार्यों के लेकर शुरू हुई।
आरडीटीसी चैयरमेन राठौड़ ने मंच पर संबोधन के साथ नेता प्रतिपक्ष के समक्ष प्रतियोगिता की चुनौती रख दी। उन्होंने कहा कि मंच पर नेता प्रतिपक्ष मौजूद हैं, भाजपा के दो विधायक मौजूद है, दोनों दस-दस लाख की घोषणा कर दें ? मैं 20 लाख की घोषणा करता हूं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का मौका आया तो उन्होंने कहा चूंकि विधायक को एक साल में 10 लाख ही मिलते हैं, और देवनानी जी ने 10 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी। यह वार्ड केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का है, और उनसे बिना सहमति लिए मैं 21 लाख रुपए की घोषणा करता हूैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि धर्मेन्द्र राठौड़ दिमागी कुश्ती में माहिर है, उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस के सम्मेलन में पर्दे के पीछे कुश्ती करवा दी। अब कांग्रेस का अजमेर में कोई सम्मेलन हों तो डीजी व डीआई को चाहिए कि पुलिस का जाब्ता लगवाएं ताकि कोई घटना ना हों। कांग्रेस में सबको जोड़ो हीं सिर फोड़ो कार्यक्रम चल रहा है।
भाजपा वाले बोलने में माहिर
आरटीडीसी चैयरमेन राठौड़ ने कहा कि भाजपा वाले बोलने में माहिर है। भाजपा के लोग सिवाय बातें करने के कुछ नहीं करते, बातें करने में हम हरा भी नहीं सकते। हम घोषणा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नारा आप मांगते मांगते थक जाओगे मैं देते देते नहीं थकूंगा। महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन जनता की सेवा करने का प्लेटफार्म बनेगा।