
कन्हैयालाल हत्याकांड-चश्मदीद के सामने आते ही हत्या के आरोपियों के छूटे पसीने
अजमेर.
उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गुरुवार को घूघरा स्थित हाईसिक्योरिटी जेल में शिनाख्त परेड हुई। न्यायालय ने शिनाख्त परेड की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) भावना गर्ग को आदेश दिए थे। घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एडीएम सिटी भावना गर्ग की मौजूदगी में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी की 3 चश्मदीद गवाहों के समक्ष पेशकर कर शिनाख्त करवाई गई।
8 में से एक था आरोपी
जानकारी अनुसार शिनाख्त परेड के लिए जेल प्रशासन ने गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी की कद काठी के 7-7 लोगों को जेल परिसर में बुलाया था। 8वें सदस्य के रूप में मुख्य आरोपी को शामिल कर पहचान कराई गई।
उदयपुर हत्याकांड के 9 आरोपी
हाई सिक्योरिटी जेल में उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी, मोहम्मद गौस के बाद मोहम्मद मोहसिन, आसिफ हुसैन, मोहसिन खान, वसीम अली, मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रजा और फरहाद मोहम्मद को पहुंचाया जा चुका है।
-पूर्व मंगेतर पर लगाया देहशोषण का आरोप
परस्पर मुकदमे दर्ज
अजमेर. एक युवती ने सगाई टूटने के बाद अपने पूर्व मंगेतर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से उसकी पहले से जान पहचान थी। वह उसको पुष्कर और जयपुर घुमाने ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार किया। गौरतलब है कि 23 अगस्त को आरोपी युवक ने युवती के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।इनका कहना है...
युवती ने युवक के खिलाफ देहशोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इससे पहले आरोपी युवक ने भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज करवाया था।
डा. रवीश कुमार सामरिया, थानाप्रभारी
Published on:
26 Aug 2022 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
