
Assistant professor 2023: Correction in form start from 28th august
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यर्थी सोमवार से नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर के अलावा अन्य संशोधन कर सकेंगे।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसार अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन का अवसर मिलेगा। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मालूम हो कि आयोग स्तर पर 1913 विषयवार व्याख्याताओं की भर्ती के लिए परीक्षा कराई जाएगी। विषय और पद (आयोग के अनुसार)
बॉटनी-70, केमिस्ट्री-81, गणित-53, फिजिक्स-60, जूलॉजी-64, एबीएसटी-86 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-71 ईएएफएम-70, जियोलॉजी-6, लॉ-25, इकोनॉमिक्स-103, अंग्रेजी-153, भूगोल-150, हिंदी-214, इतिहास-177, सोशियोलॉजी-80, फिलॉसोफी-11, राजनीति विज्ञान-181, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-45, संस्कृत-76, उर्दू-24, पंजाबी-1, लाइब्रेरी साइंस-1, साइकोलॉजी-10, राजस्थानी-6, सिंधी-3, जैनोलॉजी-1, गारमेंट प्रॉडक्शन-1, मिलिट्री साइंस-1, आर्ट हिस्ट्री-2, म्यूजियोलॉजी-2, ड्राईंग-पेंटिंग-35, म्यूजकिल वोकल-12, इंस्ट्रूमेंट-4, एप्लाइड आर्ट-5, पेंटिंग-5, स्कल्पचर-4, तबला-2, वायलेन-2, एग्रीकल्चर एंटेमोलॉजी-1, एनिमल हस्बेंड्री-2, एग्रोनॉमी-3, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स-1, इंजीनियरिंग-1, हॉर्टीकल्चर-3, लाइव स्टॉक-1, प्लांट पैथेलॉजी-2 और सॉइल साइंस-2 (पदों की संख्या आयोग की सूचना अनुसार-सं)
पढ़ें यह खबर भी: इस बार वाटरप्रूफ लिफाफे में जा रही राखियां
अजमेर. डाक विभाग ने इस बार रक्षा बंधन के पर्व पर वाटर प्रूफ व ऑटो गम स्टिक वाले लिफाफे तैयार किए हैं। 10 रुपए कीमत का लिफाफा वाटर प्रूफ है। रक्षा बंधन की डाक को भेजने के लिए सामान्य डाक से अलग छंटनी की व्यवस्था की गई है। जिससे निर्धारित अवधि में गंतव्य तक पहुंचाई जा सकें।
डाक विभाग के डिप्टी पोस्टमास्टर रमेश पहलवानी ने बताया कि पिछले दस दिनों से अधिक समय से औसत एक हजार राखी के लिफाफे प्रतिदिन डाक में जा रहे हैं। डाक कर्मी रक्षा बंधन के दिन भी राखी वितरित करेंगे। मुख्य डाकघर परिसर में लिफाफों के लिए पृथक से काउंटर लगाया गया है। अंदर रजिस्ट्रेशन व स्पीड पोस्ट से डाक भेजने की व्यवस्था की गई है।
Published on:
27 Aug 2023 11:33 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
