12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

कम पड़ गई बूढा पुष्कर में गोल्फ कोर्स के लिए चिह्नित जमीन

जिला कलक्टर की ओर से बूढा पुष्कर में चिह्नित की गई पुलिस के कब्जे वाली एडीए के स्वामित्व की जमीन अन्तरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स के लिए अपर्याप्त पाई गई है।

Google source verification

पुष्कर (अजमेर).

जिला कलक्टर की ओर से बूढा पुष्कर में चिह्नित की गई पुलिस के कब्जे वाली एडीए के स्वामित्व की जमीन अन्तरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स के लिए अपर्याप्त पाई गई है। पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग के एमडी विजयपाल सिंह व टीम के साथ मौका देखने के बाद दूसरी जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं।

आरटीडीसी चेयरमैन राठौड निगम के एमडी सिंह, कार्यकारी निदेशक माधव शर्मा, एडीए के तकनीकी अधिकारियों, पुष्कर उपखंड अधिकारी निखिल कुमार आदि के साथ बूढ़ा पुष्कर पहुंचे। यहां तत्कालीन जिला कलक्टर अंशदीप की ओर से गोल्फ कोर्स के लिए चिह्नित की गई पुलिस के कब्जे वाली जमीन का मौका देखा।

राठौड़ ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 18 हॉल का गोल्फ कोर्स बनाने के लिए नियमानुसार कम से कम 25 हैक्टेयर जमीन की जरूरत है। वर्तमान में चिह्नित जमीन अपर्याप्त है। उन्होंने एसडीओ निखिल कुमार को अन्यत्र जमीन तलाशने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व राठौड व टीम ने कानस होकरा पंचायत सीमा में माइस सेन्टर के लिए चिह्नित जमीन का मौका देखा। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर राय जानी तथा जमीन को उपयुक्त बताते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।

आमेर की तर्ज पर पीडीए का गठन शीघ्र

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पुष्कर विकास प्राधिकरण’ का गठन भी शीघ्र हो जाएगा। इसका प्रशासनिक कामकाज संभवत पहली बार पर्यटन विभाग ही करेगा। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव के साथ बैठक हो चुकी है। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पीडीए के गठन को लेकर पर्यटन विभाग के एमडी विजय पाल सिंह, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड, एसीएस फाइनेन्स अखिल अरोडा सहित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। पीडीए आमेर विकास प्राधिकरण के फॉर्मेट पर ही काम करेगा।

आमेर विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक कार्य कला एवं संस्कृति विभाग के अधीन दे रखा है। राज्य के अन्य प्राधिकरणों का प्रशासनिक कार्य यूडीएच विभाग देख रहा है। ठीक उसी तरह से पुष्कर विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक कार्य संभवत: पर्यटन विभाग के अधीन ही होगा।

दो हजार बीघा से अधिक जमीन पर विकसित होगा ढोला-मारु टूरिस्ट काम्प्लेक्स

पश्चिमी राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नए आयाम स्थापित करने के लिए जैसलमेर में दो हजार बीघा से अधिक जमीन पर ढोला-मारु टूरिस्ट काम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने देशी-विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनते जा रहे जैसलमेर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ढोला-मारु टूरिस्ट काम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की थी।

टूरिस्ट काम्प्लेक्स विकसित होने पर जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉस्पिटेलिटी, डेजर्ट स्टे, लक्ज़री होटल्स, कैंपिंग साइट्स, कल्चरल सेंटर, म्यूजियम, नाईट पार्क, थीम पार्क, मनोरंजन पार्क, डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म गतिविधियां एवं सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी।