पुष्कर . अयोध्या अलर्ट को देखते हुए जहां पूरे भारत में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है ऐसे में अजमेर के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले (pushkar fair 2019) में भारत के झंडे के नीचे हथियारबंद जवान तैनात किया गया है
read More: Ayodhya verdict : पुष्कर मेले के दौरान पुलिस के जवान यूं कर रहे सुरक्षा
पुष्कर में कड़ी सुरक्षा
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला (International Pushkar Fair) चलने से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसके चलते पुलिस और जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सरोवर के घाटों, ब्रह्मा मंदिर और बाजारों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। खासतौर पर मेला ग्राउन्ड और रेतीले टीबों में सुरक्षा बड़ी चुनौती है। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, अजमेर रेंज के आईजी संजीब नर्जरी, एस. पी. कुंवर राष्ट्रदीप और अन्य ने इसको लेकर खास बैठक भी ली है।
वीडियो…अयोध्या मामले में अजमेर दरगाह दरगाह दीवान बोले, दिल से कबूल करें फैसला