
ptet online councelling
अजमेर
पीटीईटी, बीए/बीएससी बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा-2018 के तहत कॉलेज के लिए विकल्प भरने शुरू हो गए।समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि दो वर्षीय बीएड. पाठ्यक्रम एवं 4 वर्षीय बीए/बी.एससी बीएड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाकर आईसीआईसीआई बैंक में चालान के माध्यम से 5 हजार रुपए अथवा पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा। ऑनलाइन विकल्प भरने के लिए वेबसाइट पर महाविद्यालयों की सूची उपलब्ध करवाई गई है। जिन विश्वविद्यालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों की सूची निर्धारित अवधि में प्राप्त होगी उन्हें काउंसलिंग में सम्मिलित किया जाएगा।
भरें अधिकाधिक विकल्प
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों के अधिक से अधिक विकल्प भरने चाहिए। इससे उनके प्राप्तांकों के आधार पर महाविद्यालय का आवंटन हो सकेगा। अभ्यर्थियों को जिलों के विकल्प आवश्यक रूप से भरने होंगे। विकल्पों के आधार पर महाविद्यालय आवंटन नहीं होने की स्थिति में उनको इच्छित जिले में कॉलेज आवंटित किए जा सकेंगे।
अधिक से अधिक विकल्प और जिला विकल्पों के अतिरिक्त कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को एनिवेयर इन राजस्थान के विकल्प का भी चयन आवश्यक रूप से करना होगा। इससे उनको वर्ग, उपवर्ग, श्रेणी व प्राप्तांकों के आधार पर राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय का आवंटन किया जा सकेगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
अंतरिम वरीयता और प्रतीक्षा सूची-27 जून
मूल प्रमाण पत्रों की जांच-4 जुलाई
ई-मित्र पर फीस जमा कराने की तिथि-5 जुलाई
प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची-6 जुलाई
कॉलेज में शिक्षण कार्य-7 जुलाई
जीसीए में व्यवस्था
विद्यार्थी 28 जून से 4 जुलाई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य अपने मूल दस्तावेजों की जांच करा सकेंगे। मूल प्रमाण पत्रों की जांच के समय वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर लाभ देय नहीं होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद ई-मित्र पर जाकर फ ीस जमा करानी होगी। दस्तावेजों की जांच के लिए कला संकाय के विद्यार्थियों को गेम्स पवेलियन में, वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को न्यू यूजीसी ब्लॉक कमरा 7004 में तथा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को विज्ञान ब्लॉक में बायो के लिए प्राणी शास्त्र विभाग तथा गणित एवं ऑनर्स के लिए भौतिक शास्त्र विभाग में सम्पर्क करना होगा।
Published on:
27 Jun 2018 07:23 am
