
Baba Ramdev: Pilgrims reach for Baba Ramdev fair in ajmer
भादों की दूज पर रविवार को लोकदेवता बाबा रामदेव के जयकारों से शहर सहित आसपास के इलाके गूंज उठे। दिनभर बरसात के बीच हांसियावास खुंडियावास सहित विभिन्न इलाकों में वाहनों के अलावा पैदल नाचते-गाते और दंडवत प्रणाम करते जातरु बाबा रामदेव के मंदिरों में पहुंचे। खीर-नारयिल का प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना मांगी। कई जगह मेले भरे, जिनमें देर रात रौनक बनी रही।
नागौर-अजमेर की सीमा स्थित बाबा रामदेव मंदिर का वार्षिक मेला भरा। मेले के लिए सुबह से ही जातरु ध्वज लेकर नाचते-गाते, धोक लगाते पहुंचना शुरू हो गए। राज्य के दूसरे सबसे बड़े मेले में अजमेर,भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, शाहपुरा, डीडवाना-कुचामन के अलावा हरियाणा, दिल्ली, यूपी सहित अन्य स्थानों से हजारों जातरू पहुंचे।
रूणीचे वाले रामसा पीर के जयकारे लगाए।मंदिर में दर्शन के लिए लम्बी कतारें लगी रहीं। जातरुओं ने ध्वज-पताकाएं, नारियल, खीर, चूरमा और अन्य प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना मांगी। भोजराज महाराज की धूनी की परिक्रमा की। जातरुओं की सेवा के लिए कई स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। अजमेर, गेगल , नागौर, पीलवा थाने के पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाली।
इसी तरह धोलाभाटा स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में जातरुओं ने सुबह से ध्वज-पताकाएं चढ़ाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन पेश किए।मेघवंश समाज विकास समिति के तत्वावधान में भोपों का बाड़ा, फाॅयसागर पाल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी जातरुओं ने रामसा पीर के जयकारों संग ध्वज चढ़ाए।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालू
अजमेर.बाबा रामदेव मेघवंश विकास समिति की ओर से भोपों का बाड़ा स्थित रामदेव मंदिर पर शाम 5 बजे से ध्वज यात्रा निकाली ।
बाबा रामदेव मंदिर में मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। इससे पहले शनिवार को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायकों ने दे रात भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
Published on:
17 Sept 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
