14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News-जेल की कॉलिंग सुविधा से भांजे के संपर्क में रहता है बलवाराम

पत्रिका एक्सक्लुसिव-रूपनगढ़ गोलीकांड में बलवाराम का भांजा दिनेश जाट है मुख्य आरोपी

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 25, 2024

जेल की कॉलिंग सुविधा से भांजे के संपर्क में रहता है बलवाराम

जेल की कॉलिंग सुविधा से भांजे के संपर्क में रहता है बलवाराम

अजमेर(Ajmer News). किशनगढ़ के पूर्व विधायक पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी बलवाराम घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल से भी अपनी आपराधिक गतिविधियां भांजे दिनेश चौधरी के जरिए अंजाम दे रहा है। जेल में मिलने वाली ‘कॉलिंग’ सुविधा को उसने अपना हथियार बना रखा है।

रूपनगढ़ में भूखंड पर कब्जे के लिए किए गए गोलीकांड में बलवाराम के ‘बीआरसी’ ग्रुप की संलिप्तता सामने आई है। जबकि ग्रुप का संचालक बलवाराम चौधरी हाई सिक्योरिटी जेल में भंवर सिनोदिया हत्याकांड में सजा काट रहा है। बलवाराम पैरोल पर बाहर आने के बाद कुछ दिन पूर्व ही वापस जेल लौटा है। उसे जेल प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 5 मिनट परिवार के सदस्यों से बात करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए उसने पत्नी, भांजे दिनेश चौधरी व अपने अधिवक्ता का मोबाइल फोन नम्बर दे रखा है।

ये भी पढ़ें...शिक्षक, सहपाठियों की प्रताड़ना से परेशान होकर दी थी जान !

दिनेश संभालता है कारोबार

बलवाराम जाट के जेल जाने के बाद आपराधिक गतिविधियों के साथ जमीनी कारोबार भांजा दिनेश चौधरी संभालता है। दिनेश के जरिए बलवाराम जेल के बाहर अपनी गतिविधियां चलाए हुए है। रूपनगढ़ गोलीकांड में दिनेश चौधरी व हनुमान जाट मुख्य आरोपी हैं।

ये भी पढ़ें...दौराई में मवेशियों के बाड़े में चल रही थी अवैध गैस एजेन्सी

रोजाना मिलते हैं पांच मिनट

हाई सिक्योरिटी जेल में सजायाफ्ता कैदी को रोजाना 5 मिनट जेल की फ्री इन नेट कॉलिंग सुविधा दी जाती है। इसमें कैदी अपने रिश्तेदारों के चार मोबाइल फोन नम्बर पर प्रतिदिन 5 मिनट तक बात कर सकता है। हालांकि जेल से बंदियों की होने वाली बातचीत को रिकॉर्ड किया जाता है।

इनका कहना है...

जेल नियमानुसार प्रत्येक बंदी को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर 5 मिनट बात करने की सुविधा दी जाती है। बलवाराम ने पत्नी, भांजे व एक वकील का नम्बर दे रखा है। प्रत्येक कैदी की रोजाना रिक़ॉर्डिंग को सुना जाना संभव नहीं होता है।

पारस जांगिड़, अधीक्षक हाई सिक्योरिटी जेल