26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News-दौराई में मवेशियों के बाड़े में चल रही थी अवैध गैस एजेन्सी

एलपीजी की कालाबाजारी : घरेलू व कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ प्लेटफार्म कांटा,रिफिलिंग मशीन और जुगाड़ किए जब्त

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 25, 2024

दौराई में मवेशियों के बाड़े में चल रही थी अवैध गैस एजेन्सी

दौराई गांव में बाड़े में चल रही अवैध गैस एजेंसी पर कार्रवाई करते रसद विभाग की टीम। अवैध गैस एजेन्सी संचालक महेन्द्र सिंह(इनसेट में)।

अजमेर(Ajmer News). रसद विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह दौराई में बाड़े में दबिश देकर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर का अवैध भंडार पकड़ा। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरुपयोग के अलावा अवैध रिफिलिंग का कारोबार करना पाया गया। दल ने तीनों गैस कम्पनी के 186 गैस सिलेण्डर के साथ बड़ी संख्या में सैफ्टी कैप, इलेक्ट्रोनिक रिफिलिंग मशीन, जुगाड़ पाइप व कांटा बरामद किया।

मंगलवार सुबह जिला रसद अधिकारी द्वितीय हेमन्त आर्य के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम ने दौराई स्थित यादव कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह के बाड़े पर दबिश दी। यहां एलपीजी के अवैध भण्डारण व गैस रिफिलिंग की सूचना थी। दल को मौके पर बाड़े में 185 गैस सिलेंडर मिले। इसमें 114 व्यावसायिक और 70 घरेलू गैस सिलेंडर और एक 5 किग्राम का छोटू सिलेंडर बरामद किया। जिसमें कुल 243.2 किग्रा एलपीजी गैस भरी हुई मिली। आर्य ने बताया की जब्त घरेलू गैस सिलेण्डर व अवैध भण्डारण के खिलाफ प्रकरण दर्जकर कलक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी खान मोहम्मद और प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।

यह किया बरामद

डीएसओ आर्य ने बताया कि बाड़े में दल ने 2 रिफिलिंग मशीन(विद्युत चलित), 2 जुगाड़ पाई वाल्व, प्लेटफार्म कांटा व 200 सिलेण्डर सैफ्टी कैंप जब्त किया। 84 बीपीसीएल, 7 एचपीसीएल व 94 आईओसीएल कम्पनी के सिलैंडर जब्त किए। महेन्द्र सिंह से बिल वाउचर, डायरी, पर्ची पेश नहीं करने पर समस्त सिलैंडर व उपकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम में जब्त कर लिया। जिसे सराधना की भास्कर इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी को सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें...शिक्षक, सहपाठियों की प्रताड़ना से परेशान होकर दी थी जान !

रिफिलिंग कर होटल-ढाबों पर सप्लाई

महेन्द्रसिंह ने बताया कि बाड़ा व बरामद सिलेंडर उसके स्वयं के है। होटल, ढाबे के लिए गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय से 2 से ढाई हजार रुपए देकर खरीदे थे। घरेलू गैस सिलेण्डर 850 से 900 रूपए में भारत व इण्डेन गैस कम्पनी के डिलीवरी ब्वाय से लेता है जुगाड पाइप व बांसुरी से व्यावसायिक सिलेण्डर में भरकर 1300 से 1400 रूपए प्रति सिलेंडर होटल, ढाबों में सप्लाई कर देता है। इ अवैध तरीके से रिफिलिंग मशीन के माध्यम से गाडियों में गैस रिफिलिंग 1000 रूपए प्रति सिलेंडर लेता है।