अजमेर

बांडी नदी की पाल के पास से मलबा व झाडि़यां हटाई

एडीए ने लगाई तीन जेसीबी – आज से काम पकड़ेगा जोर अजमेर. वरुण सागर को आनासागर से जोड़ने वाली बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार से तेज होगी। बहाव क्षेत्र को साफ करने का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। वरुण सागर की पाल से डिफेंस कॉलोनी व ज्ञान विहार […]

less than 1 minute read
May 08, 2025
bandi nadi

एडीए ने लगाई तीन जेसीबी - आज से काम पकड़ेगा जोर

अजमेर. वरुण सागर को आनासागर से जोड़ने वाली बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार से तेज होगी। बहाव क्षेत्र को साफ करने का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। वरुण सागर की पाल से डिफेंस कॉलोनी व ज्ञान विहार तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर क्षेत्र मे बहाव क्षेत्र को चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही इसे गहरा करने का भी काम शुरू कर दिया गया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण की तीन जेसीबी ने गुरुवार को सफाई कार्य शुरू किया। बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण व मिट्टी डाल कर रास्ते बनाने की शिकायतें आने पर नदी से अतिक्रमण व गंदगी हटाने का कार्य फिर शुरू किया गया है।

जानकारी अनुसार गुरुवार को डिफेंस कॉलोनी के पीछे मलबा व लाल मिट्टी डालकर रास्ते बना लिए गए हैं जिसे एडीए की टीम हटा रही है। डिफेंस कॉलोनी के पीछे कई जगह बहाव क्षेत्र की चौड़ाई घटकर कुछ फुट रह गई है। इसे भी मूल स्वरूप में लिया जाएगा।

तीन जेसीबी लगाई

एडीए की टीम ने गुरुवार को यहां तीन जेसीबी लगाकर मलबा व झाडि़यां हटाई। एडीए की टीम ने बताया कि यह कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया। तीन जेसीबी ने पूरे दिन कार्य किया।सात दिन के दिए थे नोटिसएडीए ने बांडी नदी के बहाव क्षेत्र आर के पुरम व अन्य बहाव क्षेत्र में आने वाले करीब 40 से अधिक मकानों के मालिकों को 22 अप्रेल को सात दिन के नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस मामले में मियाद पूरी होने के बाद अब एडीए पुलिस जाप्ते के साथ नदी को अतिक्रमण मुक्त करेगा। प्रथम चरण में मलबा व मिट्टी तथा झाडि़यां साफ की जाएंगी।

Published on:
08 May 2025 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर