
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज करेंगी दरगाह जियारत
अजमेर. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार दोपहर 80 सदस्यीय दल के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत करेंगी। पुलिस प्रशासन ने बुधवार दोपहर शेख हसीना के अजमेर आगमन कार्यक्रम के अनुसार कारकेट रिहर्सल किया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी व जवानों की सम्पर्क सभा ली। उन्होंने वीवीआईपी यात्रा की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की पीएम सुबह 10 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर सवा 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी। यहां अल्प विश्राम के बाद प्रतिनिधि मंडल दोपहर 12.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचेगा। दोपहर पौने 2 बजे तक दरगाह जियारत, भ्रमण के बाद शेख हसीना सर्किट हाउस पहुंचेगी। दोपहर 2 से 3 बजे तक प्रतिनिधि मंडल के साथ लंच लेने व अल्प विश्राम के बाद शाम 4 बजे सर्किट हाउस से जयपुर के लिए रवाना होंगी। शाम 6 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।
निर्धारित समय पर कारकेट रिहर्सलपुलिस प्रशासन ने बुधवार को निर्धारित समयानुसार कारकेट का रिहर्सल किया। किशनगढ़ बांदरसिन्दरी से कारकेट जयपुर रोड होते हुए सर्किट हाउस, फिर निर्धारित समय पर दरगाह पहुंचा। रिहर्सल में डीआईजी (पुलिस सुरक्षा) जगदीशचन्द शर्मा वीवीआईपी वाहन में सवार रहे, जबकि कलक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम समेत आलाधिकारी मौजूद थे।
23 वाहनों का काफिला
रिहर्सल में पुलिस प्रशासन ने बुधवार को 23 वाहनों को शामिल किया। इसमें चेतावनी वाहन, पुलिस सुरक्षा के 3 वाहन, जैमर, वीवीआईपी कार, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, पुलिस के जवानों की बस शामिल रही। हालांकि गुरुवार को बांग्लादेशी प्रतिनिधि मंडल की संख्या के अनुसार काफिले में वाहनों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस प्रशासन ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से अजमेर तक राजमार्ग पर जहां रूट लाइनिंग में पुलिस जवानों के अलावा हथियारबंद जवान तैनात किए गए, वहीं सर्किट हाउस से दरगाह बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
Published on:
08 Sept 2022 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
