
bar association news
गगन व रिजवाना उपाध्यक्ष निर्वाचित
कार्यकारिणी में रचित कच्छावा को सर्वाधिक मत
अजमेर. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक रावत ने 840 मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी नरेन्द्र राठौड़ को 566, राजीव जोशी को 114 व धर्माराम चौधरी को मात्र 35 मत मिले।
उपाध्यक्ष के दो पदों पर गगन वर्मा सोनी 770 मत व रिजवाना 485 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए। अन्य उम्मीदवारों संदीप यादव 445, जगत सिंह 287, दीपक जैन 235,घनश्याम सत्तावत को 215 मत मिले।
सचिव पद पर दीपक गुप्ता 603 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए। अन्य उम्मीदवार दिनेश राठौड़ को 488, मनीष कुमार तंवर को 337 व हेमेन्द्र सिंह राठौड़ को 95 मत मिले।
सह सचिव पद के लिए सुमित्रा पाठक 807 मत प्राप्त कर विजयी रहीं। उनके मुकाबिल पीयूष जैन को 716 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद के लिए भवानी सिंह मीणा 588 मत प्राप्त कर विजयी रहे। प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भगवान दास को 545 व डॉ दीपक मूलचंदानी को 335 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार चौधरी 649 मत प्राप्त कर विजयी रहे। अन्य उम्मीदवारों मोहित गांधी 594 व ललित कुंपावत को 282 मत मिले।
कार्यकारिणी के दस पदों पर निर्वाचन
रचित कच्छावा 809, चंद्रशेखर 760, अनुज चौधरी 711, महेन्द्र भाटी 695, फुरखान मोहम्मद 613,योगेन्द्र सिंह 598, बाबूलाल 597, लक्ष्मण सिंह 514, इंदर सिंह तंवर 486 व अशोक कुमार जांगिड़ 473 मत प्राप्त कर विजयी रहे।
Published on:
14 Dec 2024 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
