
बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बीडीओ-वीडीओ ने मांगी घूस, एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ा
अजमेर/सादुलपुर (चूरू). सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा। कई अधिकारी बगैर सुविधा शुल्क के काम नहीं कर रहे। पंचायतीराज विभाग तो जैसे इसका पर्याय सा बन गया है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने पकड़ा है। इसके तहत विकास कार्यों का भुगतान करने की एवज में कमीशन मांगने के आरोपी पंचायत समिति विकास अधिकारी वीरपाल सिंह तथा ग्रामसेवक सुरेन्द्र सिंह एसीबी टीम के हत्थे चढ़ गए।
पांच प्रतिशत कमीशन की मांग
एसीबी चूरू के एएसपी आनंद स्वामी के मुताबिक चूरू जिले के सादुलपुर तहसील की ग्राम पंचायत खुड्डी के सरपंच कल्याणसिंह ने बीडीओ व वीडीओ पर विकास कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में घूस मांगने की शिकायत की थी। पंचायत क्षेत्र में 25 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्य कराए थे। इसके अलावा चार-पांच गांवों में हुए विकास कार्यों का भी भुगतान बाकी था, लेकिन बदले में पंचायत समिति विकास अधिकारी सिंह ने पांच प्रतिशत कमीशन बतौर एक लाख 27 हजार रुपए की मांग की। यह रकम ग्राम सेवक सुरेन्द्रसिंह को देने के लिए कहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद एसबी टीम ने जाल बिछाकर सरपंच को एक लाख 27 हजार रुपए नकद देकर बीडीओ के पास भेज दिया। इशारा मिलते ही टीम ने विकास अधिकारी वीरपाल सिंह एवं ग्रामसेवक सुरेन्द्रसिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
....................................................................................................................................
नशे के सौदागरों से सांठ-गांठ, आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
चूरू. नशे के तस्करों से सांठगांठ करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम नेे रतनगढ़ थाना व हाइवे मोबाइल में कार्यरत एक एसआई सहित आठ पुलिसकर्मियों को गुरुवार सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि रतनगढ़ में 21 जून की रात नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ थाने के एसआई सुनील कुमार, रोहिताश, जयराम व माधव सहित हाइवे मोबाइल के प्रभारी एचसी बलबीर सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, जयसिंह व मनीष को तलाशी के दौरान कार से करीब एक किलो दो सौ ग्राम अफीम बरामद की।
इस दौरान कार में बैठे हुए आरोपी भाग गए। मामले को लेकर पुलिसकर्मियों के नशे के तस्करों के साथ सांठगांठ करने की शिकायत की गई। इस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से मामले की जांच सीओ रतनगढ़ प्यारेलाल मीणा को सौंपी गई। जांच में पुलिसकर्मियों के सांठगांठ करने की बात सामने आ गई। ऐसे में एसपी ने आरोपितों को निलम्बित कर दिया
Published on:
25 Jun 2020 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
