अजमेर .यह नजारा केवल पुष्कर मेले में देखने को मिलता है जहां विदेशियों व राजस्थानियों के संगीत प्रेम का अनूठा संगम पुष्कर मेले की विधिवत शुरूआत में भी शनिवार को देखने को मिला जहां ख्यातिनाम नगाड़वादक नाथूलाल सोलंकी ने ।ख्यातनाम नगाड़वादक नाथूलाल सोलंकी ने नगाड़़े बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदेशी पर्यटकों ने भी नगाड़ावादन में साथ दिया। एक महिला पर्यटक ने नगाड़े की धुन पर नृत्य किया जो आकर्षण का केन्द्र रही।