scriptपांच बार चुनाव जीत चुकी सभापति कमला दगदी को पहले पत्नी ने तो अब की बार पति ने हराया | beawar | Patrika News

पांच बार चुनाव जीत चुकी सभापति कमला दगदी को पहले पत्नी ने तो अब की बार पति ने हराया

locationअजमेरPublished: Nov 19, 2019 12:58:33 pm

Submitted by:

sunil jain

दो ही बार हारी, पांच बार जीत चुकी है और वर्तमान में सभापति थी कमला दगदी

पांच बार चुनाव जीत चुकी सभापति कमला दगदी को पहले पत्नी ने तो अब की बार पति ने हराया

पांच बार चुनाव जीत चुकी सभापति कमला दगदी को पहले पत्नी ने तो अब की बार पति ने हराया


ब्यावर. नगरपरिषद की वर्तमान सभापति कमला दगदी ने सात बार चुनाव लडे़ और पांच बार जीत दर्ज की। दो बार चुनाव हारी, लेकिन इसे एक संयोग ही कहा जाएगा कि 2019 के चुनाव में भाजपा की अनिता शर्मा ने चुनाव हराया और अब की बार 2019 में पति त्रिलोक शर्मा ने चुनाव हराया। त्रिलोक शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा।
एससी के लिए आरक्षित सभापति पद…

ये बारह उम्मीदवार जीते, भाजपा में तीन, कांग्रेस में चार व निर्दलीय पांच
वार्ड संख्या 1 नरेश कनोजिया ( भाजपा)
वार्ड संख्या 12 रवि चौहान( भाजपा)
वार्ड संख्या 54 ममता छत्रावत (भाजपा )
वार्ड संख्या 10 से करूणा जावा( कांग्रेस)
वार्ड संख्या 21 राजेन्द्र तुंनगरिया ( कांग्रेस)
वार्ड संख्या 32 दिनेश बैरवा, ( कांग्रेस)
वार्ड संख्या 27 घनस्याम फुलवारी( कांग्रेस)

वार्ड संख्या 22 स्वाति फुलवारी ( निर्दलीय )
वार्ड संख्या 23 गोविंद पंडित( निर्दलीय )
वार्ड संख्या 31 ललिता सिंगारिया ( निर्दलीय )
वार्ड संख्या 33 भागचंद फुलवारी ( निर्दलीय )
वार्ड संख्या 57 कुलदीप बोहरा ( निर्दलीय )

ब्यावर नगरपरिषद…
कुल वार्ड 60 सीट
भाजपा 29, कांग्रेस 16, निर्दलीय 15
सभापति का पद अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित..
कुल 12 उम्मीदवार एससी से जीते….
कुल 20 महिला उम्मीदवार चुनाव जीती…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो