पुष्कर ( अजमेर ).
धोरों में पर्यटन के नाम पर जीप सफारी का अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है। धोरों में ऊंचे-नीचे गड्ढे बनाकर इनमें तेज गति से जीपें दौड़ाई जा रही हैं। इसके लिए पर्यटकों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की ओर से इनके खिलाफ गाहे-बगाहे कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है।
धोरे पुष्कर की प्राकृतिक पहचान
पुष्कर के धोरे यहां की प्राकृतिक पहचान हैं, लेकिन काफी समय से इन पर जीप सफारी का कारोबार पनपता जा रहा है। पुष्कर आने वाले पर्यटकों से 3 से 4 हजार रुपए लेकर संचालक जीपों में बिठाते हैं तथा ऊबड-खाबड धोरों में तेजी से दौडाते हैं।
इससे कई बार हादसे हो चुके हैं और पर्यटक चोटिल भी हो चुके हैं। पुष्कर के हाई ब्रिज के पास, बामदेव रोड, नए मेला मैदान के बाईपास रोड, कपालेश्वर महादेव मंदिर तिराहे, गनाहेड़ा तिराहे के पास तम्बू लगाए संचालक धडल्ले से जीपें दौडा रहे हैं।
वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन जीपों के कागजात जांचे जाएं तथा इनमें काम करने वालों की पड़ताल की जाए तो कई अपराध खुलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
धोरों की रंगत बिगड़ी
जीप सवारी से धोरों की रंगत की बिगडने लगी है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं तथा सेन्ड डयून्स खत्म होते जा रहे हैं।
छह जीप जब्त
पुलिस ने जीप सफारी के अवैध संचालन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को जीपों की धरपकड़ का अभियान चलाया तथा रात तक कुल 6 जीपें जब्त की गईं। थानाधिकारी रविश कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।