
पुलिस ने बिच्छू गैंग पर मारा 'डंक' , हाइवे पर वाहन चालकों को लुटने वाली बिच्छू गैंग का सरागना गिरफ्तार
ब्यावर (अजमेर).
हाइवे पर वाहन चालकों व राहगीरों को लुटने वाली बिच्छू गैंग पर पुलिस का डंक भारी पड़ गया है। पुलिस गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक बिच्छू गैंग के शातिर हाइवे पर लोगों को लूटकर बिच्छू के डंक से भी ज्यादा दर्द दे रहे थे, लेकिन जब इन पर पुलिस का ऐसा डंक पड़ा कि अब खुद ही थर्र-थर्र कांप रहे हैं।
अजमेर जिले के ब्यावर ( Beawar ) सदर थाना पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदात करने वाली बिच्छू गैंग के सरगना सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपितों को बापर्दा रखा गया है। जिनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। गैंग के तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस उपअधीक्षक हीरालाल ने बताया कि गत 14 सितम्बर की रात्रि को गांधीनगर कोटा ( Kota ) निवासी चंद्रदीप ने शिकायत देकर बताया कि कम्पनी की राशि लेकर अलवर से ब्यावर आ रहा था। रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच उदयपुर रोड बाइपास पर उतरा। यहां से घर जाने के दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने आंखों पर मिट्टी फैंककर मारपीट की। चाकू दिखाकर सोने की चेन, 70 हजार रुपए नकद, मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिलीपसिंह उर्फ पिन्टू, विक्रम उर्फ डेविल एवं समीर फकरुद्दीन को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पूछताछ में वारदात करना कबूला, जबकि बिच्छु गैंग का सरगना अंधेरी देवरी निवासी पुखराज उर्फ कालिस एवं विक्रम उर्फ किंग को पकड़ा। आरोपितों ने हाइवे पर लूट की वारदात करना कबूला। यह आरोपित बिजयनगर रोड, उदयपुर रोड चुंगी नाका क्षेत्र में घूमते रहते हैं। यहां पर अकेले राहगीर को देखकर मारपीट कर नगदी व सामान छीन लेते हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने दिलीपसिंह उर्फ पिन्टू, विक्रम उर्फ डेविल एवं समीर फकरुद्दीन को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
यह वारदातें कबूली-
आरोपितों ने पूछताछ में उदयपुर रोड चुंगी नाका पर वाहन चालक के साथ मारपीट कर नकदी छीनने, सेंदडा थाना क्षेत्र से जनरेटर चोरी करना एवं रायपुर थाना क्षेत्र से रात्रि के समय एक राहगीर से 17 हजार रुपए लूटने की वारदात करना कबूला है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में रायपुर थाना पुलिस को सूचित किया है।
ऐसे करते हैं वारदात-
बिच्छू गैंग के सदस्य मोटर साइकिलों पर हाइवे पर घूमते रहते हैं। उदयपुर रोड चुंगी नाका पर वीडियोकोच से उतरने वाले राहगीरों को अकेला देखकर मारपीट कर नगदी व सामान छीन लेते है। वारदात करके मौके से भाग जाते हंै।
Published on:
11 Oct 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
