
cbse exam 2021-22
अजमेर. सीबीएसई सत्र 2021-22 की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड ने सभी रीजन की स्कूल से विद्यार्थियों की सूची से जुड़ी तैयारियां शुरू करने को कहा है। ताकि समय रहते आवेदन लिए जा सकें।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि सत्र 2021-22 में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं दो बार होंगी। इसके तहत प्रथम टर्म परीक्षा नवम्बर-दिसंबर और द्वितीय टर्म परीक्षा मार्च-अप्रेल में होगी। बोर्ड विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची अपलोड करने के लिए पोर्टल खोलेगा। इसके अलावा नवीं और ग्यारहवीं के पंजीयन भी किए जाएंगे। इससे पहले स्कूलों को आवश्यक तैयारियां पूरी करनी होंगी। ताकि समय रहते आवेदन-पंजीयन में सहूलियत हो सके।
पहली मर्तबा दो बार परीक्षाएं
सीबीएसई के 90 साल के इतिहास में पहली बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएंगी। इस साल कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करना पड़ा था। लिहाजा बोर्ड ने सत्र 2021-22 में यह नवाचार किया है।
Published on:
18 Aug 2021 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
