अजमेर

CBSE: अभ्यर्थियों को सीटेट के प्रवेश पत्र का इंतजार

अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है। इस बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराई जानी है।

less than 1 minute read
Dec 07, 2021
cbse CTET 2021

अजमेर. लाखों अभ्यर्थियों को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के प्रवेश पत्र का इंतजार है। दिसंबर के शुरुआत के बावजूद सीबीएसई ने अब तक प्रवेश पत्र वेबसाइट प अपलोड नहीं किए हैं।

सीबीएसई के तत्वावधान में 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक सीटेट का आयोजन होगा। अक्टूबर में ऑनलाइन आवेदन भरवाने और नवम्बर के शुरुआत में त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया जा चुका है। अब लाखों अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है। इस बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराई जानी है। मालूम हो कि स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीटेट कराई जाती है।

यूं होगी परीक्षा
कोरोना संक्रमण के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा के करीब एक घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। यहां उन्हें पुख्ता जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। देश में 318 केंद्रों पर परीक्षा सुबह 9.30 से 12 और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक दो पारियों में कराई जाएगी।

टूरिज्म और नए साल के जश्न पर ओमिक्रॉन का साया

रक्तिम तिवारी/अजमेर. कोरोना के नए वेरिएंट आमिक्रॉन का विदेशी- देशी पर्यटन और नए साल के जश्न का पर असर पड़ सकता है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 15 दिसंबर से बहाल करने का फैसला टाल दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले दिनों में कई कड़ कदम उठाए जा सकते हैं।

यहां आते हैं पर्यटक
अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह-तारागढ़, आनासागर बारादरी, नारेली, सोनीजी की नसियां देखने देशी पर्यटक ज्यादा आते हैं। पुष्कर विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह है। यहां फ्रांस, जर्मनी, इटली, इजरायल, स्पेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के पर्यटकों की साल भर आवाजाही रहती है।

Published on:
07 Dec 2021 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर