
cbse compartment exam
अजमेर. कम अंकों के आधार पर सीबीएसई की दसवीं में प्रमोट होने से वंचित विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन होंगी। स्कूल को सैंपल पेपर बोर्ड उपलब्ध कराएगा।
सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला किया है। इसके तहत आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर के होंगे। शेष 80 नंबर के तहत 10 अंक यूनिट/पीरियोडिक टेस्ट के होंगे। 30 अंक अद्र्धवार्षिक अथवा त्रैमासिक परीक्षा तथा 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे। किसी स्कूल के यूनिट/अद्र्धवार्षिक/प्री बोर्ड अर्थात पांच परीक्षाएं लेने पर विद्यार्थियों को बेस्ट ऑफ थ्री (तीन श्रेष्ठ परीक्षा) के अंक लेकर रिजल्ट बनाना होगा। किसी विद्यार्थी के ग्रेस अंक से भी पास नहीं होने पर उसे सप्लीमेंट्री योग्य घोषित किया जाएगा।
यूं होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा
20 जून को परिणाम जारी होने के बाद स्कूल सप्लीमेंट्री परीक्षा कराएंगे। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ आधारित ऑनलाइन/ऑफलाइन होगी। सीबीएसई इसके सैंपल पेपर स्कूल को उपलब्ध कराएगा। स्कूल परीक्षा लेने के बाद विद्यार्थियों के अंक सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके आधार पर बोर्ड विद्यार्थियों का परिणाम जारी करेगा।
यह होते हैं दसवीं में विषय
इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज एन्ड लिटरेचर, बंगाली, उर्दू कोर्स ए और बी, संस्कृत, हिंदी कोर्स ए और बी, तमिल, मराठी, उर्दू और अन्य भाषाएं, गणित, पेंटिंग, हिंदुस्तान संगीत (वोकल), सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, फूड प्रोडक्शन, ब्यूटी एन्ड वेलनेस, बेसिक एग्रीकल्चर, एलीमेंट्स ऑफ बुकीपिंग एन्ड एकाउन्टेंसी, डाइनेमिक्स ऑफ रिटेलिंग, इन्ट्रोडक्शन ऑफ फाइनेंशियल मार्केट, आई. टी और अन्य विषय
विद्यार्थी चुन सकेंगे पसंदीदा विषय
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि प्रमोट हुए विद्यार्थी सीबीएसई के नियमों के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा में पसंदीदा विषय चुन सकेंगे। इसके लिए स्कूल उन्हें बाध्य नहीं कर सकेंगे।
यह भी करेगा सीबीएसई...
-देश के सभी स्कूल को प्रमोट फार्मूला समझाने के लिए सीबीएसई करेगा वेबिनार का आयोजन
-फार्मूला आधारित फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन (एफएक्यू) करेगा अपलोड
-स्कूलों को बोर्ड की योजनानुसार मूल्यांकन करने के लिए ऑनलाइन डिटेल
-समस्या होने पर सिटी कॉर्डिनेटर की ले सकेंगे स्कूल मदद
यह हैं बोर्ड के रीजन
दिल्ली, चेन्नई, पंचकुला, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुर, बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट।
Published on:
03 May 2021 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
