
cbse exam 2021
अजमेर.
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर असमजंस कायम है। बोर्ड देशभर में विशेषज्ञों से चर्चा में जुटा है। उधर विद्यार्थी परीक्षाएं स्थगित करने को लेकर ट्विटर पर अभियान चला रहे हैं। विद्यार्थियों ने दसवीं की तरह प्रमोट फार्मूला तैयार करने पर जोर दिया है।
कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा रद्द की थीं। जबकि बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित किया है। इसका फैसला 1 जून या इसके बाद होना है। इधर देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लिहाजा बोर्ड स्कूल, कॉलेज, आईआईटी और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों से चर्चा में जुटा है। बारहवीं की परीक्षा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से अहम होती है। इसको लेकर सीबीएसई कई बिंदूओं पर कामकाज कर रहा है।
तैयार करें प्रमोट फार्मूला
दूसरी तरफ विद्यार्थियों का ट्विटर पर अभियान जारी है। उनका कहना है कि बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर प्रमोट फार्मूला बना चुका है। ऐसे में बारहवीं की परीक्षाएं भी रद्द की जानी चाहिए। कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में हालात चिंताजनक है। सरकार और बोर्ड को बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्रमोट फार्मूला तैयार करना चाहिए।
यूं अहम है बारहवीं की परीक्षा
जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, सीमेट, क्लैट, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होते हैं। इन्हें प्रतियोगी परीक्षा में पास होने और बारहवीं के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। देश में आजादी के बाद से सीबीएसई और विभिन्न राज्यों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्तर पर बारहवीं की परीक्षाएं कभी रद्द नहीं हुई है।
विद्यार्थी जुटे हैं तैयारी में
बारहवीं के विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति कायम है। बोर्ड ने उनकी सहायतार्थ वेबसाइट पर प्रश्न बैंक अपलोड किए हैं। इनमें बिजनेस स्टडीज, फिजिकल एज्यूकेशन, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, अंग्रेजी कोर, गणित, केमिस्ट्री, अकाउन्टेंसी, समाजशास्त्र,अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, इन्फॉरमेशन प्रेक्टिस विषय शामिल है।
Published on:
13 May 2021 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
