
Online application for checked answer copy
अजमेर. सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी बुधवार से जंची हुई उत्तर कॉपी (answer sheet)की प्रति के लिए आवेदन करने में जुट गए। गुरुवार को इसकी अंतिम तिथि होगी। अंकों की गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिलेगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक सीबीएसई (cbse) प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। ऑनलाइन आवेदन 1 जून तक किए जा सकेंगे।
दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से
अजमेर. सीबीएसई (central board of secandary education)की बारहवीं और दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 17 जुलाई से प्रारंभ होंगी। बारहवीं की सभी परीक्षाएं इसी दिन पूरी हो जाएंगी। जबकि दसवीं की विषयवार परीक्षाएं एक सप्ताह तक चलेंगी। संबंधित स्कूल फीस और विद्यार्थियों की सूची 1 से 15 जून तक बगैर विलंब शुल्क ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। जबकि 16 और 17 जून को दो हजार रुपए विलंब शुल्क से फॉर्म अपलोड कर सकेंगे।
इस बार देश में बारहवीं कक्षा में 1 लाख 25 हजार 705 तथा दसवीं में 1 लाख 34 हजार 774 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा योग्य घोषित किया गया है। अजमेर रीजन में बारहवीं में 7947 तथा दसवीं में 3290 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है।
बारहवीं: गणित, समाजशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी, होम साइंस, फिजिकल एज्यूकेशन, बिजनेस स्टडीज, आईपी, लीगल स्टडीज, एनसीसी, भाषायी विषय और अन्य
दसवीं : गणित स्टैंडर्ड, गणित बेसिक, होम साइंस, संस्कृत, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, अंग्रेजी भाषा-साहित्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, बंगाली, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, ओडिया, असमी, कन्नड़, तिबबत, फ्रेंच, नेपाली, हिन्दी कोर्स-ए, उर्दू कोर्स-ए, पेंटिंग, आईटी और अन्य विषय
Published on:
31 May 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
