
cbse compartment exam
अजमेर.
सीबीएसई की बारहवीं की पूरक परीक्षा में शामिल दसवीं और विद्यार्थी अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन कराने के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी।
सीबीएसई मुख्य के अलावा पूरक परीक्षा में भी बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। इसके तहत दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अंक गणना, जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति और पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे।
नतीजे जारी होने के बाद सुविधा
दसवीं-बारहवीं के पूरक परीक्षा जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई कॉपी की फोटो प्रति लेने की सुविधा मिलेगी। अंकों की गणना के लिए विद्यार्थियों को 500 रुपए प्रति विषय फीस देनी होगी।
जंची हुई कॉपी की फोटो प्रति के लिए 700 रुपए और पुनमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी। फीस ई-चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी।
Published on:
07 Oct 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
