12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीबीएसई स्टूडेंट्स घूमेंगे देश में, टूरिज्म से जानेंगे भारतीय संस्कृति को

भारत की पर्यटन स्थलों की विविधता पर व्याख्यान, पर्यटक स्थलों की यात्रा और अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके लिए स्कूल को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
CBSE students visit indian states tourism increase harmony

cbse students visit indian states for tourism

परस्पर सौहार्द, संस्कृति और प्रकृति संरक्षण के तहत सीबीएसई स्कूल में पर्यटन पर्व की शुरुआत की गई है। पर्व २५ अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विद्यार्थी भारत के विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण करने के अलावा देश की विविध संस्कृत, सामाजिक मूल्यों, खान-पान, पहनावा और अन्य मूल्यों को समझ्ेंगे।

अतिरिक्त निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा के अनुसार विद्यार्थियों, युवाओं और आमजन में पर्यटन के प्रति रुचि बढ़ाने, सौहार्द, संस्कृति और प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने अतुल्य भारत के तहत पर्यटन पर्व प्रारंभ किया है। सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूल में पर्यटन पर्व मनाया जाएगा।

इस दौरान पर्यटन की महत्ता पर सेमिनार-संगोष्ठी, भारत की पर्यटन स्थलों की विविधता पर व्याख्यान, पर्यटक स्थलों की यात्रा और अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके लिए स्कूल को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में भी जिक्र
राष्ट्रीय पाठ्यक्रम-२००५ (एनसीएफ) में भी पर्यटन की महत्ता का जिक्र है। इसके तहत पर्यटन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और स्कूल शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इन महकमों को छात्र-छात्राओं, युवाओं, शिक्षकों और आमजन में पर्यटन के प्रति जागरुकता, सांस्कृतिक समन्वय, विविध खान-पान, सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ाने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

इसके चलते ही पिछले १२ साल में देश के कई नामचीन पब्लिक, निजी और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के पर्यटन ट्यूर बढ़े हैं। देश-विदेश के स्कूल के बीच परस्पर एक्सचेंज कार्यक्रमों को बढ़ावा मिला है। विद्यार्थियों को दुनिया को ग्लोबल विलेज कंसेप्ट समझाने की कोशिश जारी है।

यूं होंगे कार्यक्रम

-केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के करीब ४ हजार विद्यार्थी करेंगे बेंगलूरू, मैसूर, गोवा का दौरा
-नवोदय विद्यालयों में होंगे विशेष पर्यटन पर्व-सीबीएसई से संबद्ध १९ हजार स्कूल में विद्यार्थियों के लिए छोटे-बड़े ट्यूर-सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के स्कूल में क्विज, निबंध, वाद-विवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता

इन विषयों पर निबंध-क्विज और वाद-विवाद
-पर्यटन की सामाजिक सौहार्द में योगदान

-पर्यटन से आर्थिक और सामाजिक विकास-शिक्षा एवं पर्यटन की बीच परस्पर समन्वय

-पर्यटन और संतुलित पर्यावरण विकास-सांस्कृतिक आदान-प्रदान विकास में पर्यटन की महत्ता