
hindi and english paper will be conducted on OMR
सीबीएसई नीट1 और 2 की ओएमआर शीट गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड करेगा। विद्यार्थी 6 अगस्त तक इसका अवलोकन कर सकेंगे। इसी तरह उत्तरकुंजी 7 अगस्त को अपलोड की जाएगी।
नीट-1 परीक्षा 1 मई और नीट-टू 24 जुलाई को हुई थी। बोर्ड गुरुवार को इनकी ओएमआर शीट अपलोड करेगा। उत्तर कुंजी 7 से 9 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड की जागी। इनसे विद्यार्थी अपने उत्तरों का मूल्यांकन कर सकेंगे। बोर्ड नीट-1 और नीट-2 का परिणाम 17 अगस्त को घोषित करेगा।
मेडिकल-डेंटल संस्थानों में प्रवेश
नीट-1 और नीट-2 में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को देश के विभिन्न मेडिकल और डेंटल संस्थानों में प्रवेश मिलेंगे। प्रवेश वरीयता के अनुसार होंगे। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सीबीएसई ने दो चरणों में मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा कराई है।
Published on:
04 Aug 2016 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
