29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें…छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई : कई जगह हुई शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा

धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, दिखाए हैरत अंगेज कारनामे

Google source verification

अजमेर. छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रविवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। गाजे-बाजे संग धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान युवाओं-बच्चों ने हैरत अंगेज कारनामे भी दिखाए। कई जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
महाराष्ट्र मंडल और श्री छत्रपति शिवाजी सेवार्थ समिति के तत्वावधान में भगवा रैली निकाली गई। इसमें अश्वरूढ़ शिवाजी की जीवंत झांकी, तलवार बाजी, लाठी संचालन, मराठी मातृशक्ति द्वारा लेजियम नृत्य, अग्नि करतब दिखाए गए। शिक्षा संकुल कोचिंग संस्थान की बालिकाओं के समूह ने मां भवानी गीत तथा हाउस ऑफ डांस समूह ने शिवाजी से जुड़ी पैरोडी पर नृत्य की प्रस्तुति दी। माधवी स्टीफन ने शिवाजी के किस्से सुनाए। शिवाजी और अफजल खान के युद्ध का नाट्य मंचन किया गया। मुख्य वक्ता पृथ्वीसिंह भोजपुरा ने कहा कि शिवाजी सम्पूर्ण भारत के नायक हैं। उनसे देशवासी सदैव प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे। उनका संघर्ष स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक जीवन मूल्यों के संरक्षण के लिए रहा। नृसिंह मंदिर होलीदडा के महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य ने कहा कि शिवाजी के संघर्ष के साथ ही उनका चरित्र भी युवाओं के लिए अनुकरणीय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक खाजुलाल चौहान, उपमहापौर नीरज जैन, विधायक वासुदेव देवनानी, समिति के श्रीनाथ गोयल, महाराष्ट्र मंडल के प्रकाश. डी. चौगांवकर ने स्वागत किया।

कुर्मी क्षत्रिय समाज ने पड़ाव स्थित शिवाजी उद्यान में शिवाजी महाराज की जयंती मनाई। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पार्षद महेन्द्र राव, बलराम किशन, पृथ्वीसिंह, श्रवण कुमार, भारती श्रीवास्तव, समाज के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गंगवार, सचिव सुशील कटियार, रामशरण सिंह, अंजली गंगवार ने माल्यार्पण किया। आनासागर के पास स्थित शिवाजी पार्क में भी कार्यक्रम हुआ। सुभाषनगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिला इकाई सचिव पुष्पासिंह, गीता कटियार, कांति राजन, पार्षद महेन्द्र राव, अध्यक्ष मानसिंह आदि ने संबोधित किया।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़