
हादसों को न्योता देता चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना का काम,हादसों को न्योता देता चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना का काम
राजाखेड़ा. चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत जारी पाइप लाइन बिछाने का काम अब लोगों की परेशानियों को बढ़ाता जा रहा है। जो हादसों को तो न्योता दे ही रहा है, साथ ही मंथर गति से अपने उद्देश्य को भी पूरा नहीं कर पा रहा है। सिहौली निवासी भगवती ने बताया कि दो ढाई वर्ष पूर्व जब कम्पनी ने लाइन बिछाने का काम करना आरम्भ किया, तभी से किसानों के लिए परेशानियां आने लगी। फिर भी किसानों ने अपनी खड़ी फसल उजड़वा कर उन्हें लाइन बिछाने के लिए भरपूर सकारात्मक सहयोग किया। लेकिन कम्पनी के द्वारा खोदी गई लाइनें ठीक से दबायी तक नहीं गई है। जो रात्रि में किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। इसके अलावा इलाके भर जगह जगह डामर सड़क काट कर लाइनें बिछाई। जिसके बाद सड़कों पर बने कट को पुनर्निर्माण तो दूर मरम्मत तक भी नहीं किया गया। बरसात के दिनों में तब के कट आज बड़े बड़े गड्ढे का रूप धारण किए हुए हैं। कम्पनी की लापरवाही के कारण सड़कों पर बने गड्डों की वजह से वाहन चालकों के लिए जानलेवा हो रहे हैं। इस समस्या से सर्वाधिक परेशानी मछरिया, हथवारी, माधौपुरा, सिहौली, बसईकारे, चौहानपुरा, बिचपुरी, पहाडी़, अनन्दापुरा, गढ़ी विनतीपुरा सहित दर्जनों गांव के लोगों को उठानी पड़ रही है। इन सड़कों से किसानों का निकला मुश्किल हो रहा। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्डो़ं की शिकायत भी कई बार कम्पनी के लोगों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी बताया, वहां भी किसानों की बात नहीं सुनी गई। मरैना निवासी भाजपा नेता रामवीर शर्मा ने भी कम्पनी के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया कि सैकड़ों लोगों को रोजाना धौलपुर राजाखेड़ा आना जाना रहता है। धौलपुर-राजाखेड़ा मार्ग पर कम्पनी दिन में बड़ी लाइन बिछाने का काम कर रही है। दिन के समय मार्ग पर भारी यातायात का आवागमन बना रहता है। काम के दौरान लाइन बिछाने वाले लोगों घंटों तक मार्ग अवरूद्ध करके रखते हैं। वह किसी भी प्रकार का सेफ्टी प्रकॉशन हैलमेट, कॉशन रिबिन, रेड फ्लैग, कॉशन नोटिस बोर्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। हर सप्ताह धौलपुर से मरैना रेहनाबाली मां के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों को भी चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना का काम कर रही कम्पनी के कामकाज से खासी परेशानी है।
Published on:
02 Sept 2021 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
