
ajmer
अजमेर. स्मार्ट सिटी अजमेर में करीब 24 करोड़ रूपए खर्च कर शहर की प्रमुख सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। वहीं शहर की अधिकतर सड़कें इन दिनों अतिक्रमियों व अवैध रूप से कचर व मलवे का दंश झेल रहीं है। इन सड़कों की चौड़ाई बढऩा तो दूर इनके इनके अस्तित्व पर ही संकट नजर आने लगा है। शहर में अवैध रूप से इन्हें बिल्डिंग वेस्ट मेटेरियल का डम्पिंग यार्ड बनाया जा रहा है।
शास्त्री नगर चुंगी से लोहागल तक
शहर की प्रमुख सड़क (एमडीआर) शास्त्री नगर चुंगी से लोहागल तक के दोनो तरफ सड़कों डम्पर बिल्डिंग वेट मैटेरियल डाला गया है। इस सड़क को स्मार्ट सिटी के जरिए चौड़ा किया जाना है लेकिन काम ही शुरु नहीं हो सका। ऐसे में मौजूदा सड़क भी अतिक्रमण के कारण सिकुड़ रही है। दिन और रात्रि के दौरान सड़क के किनारे डम्पर व ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए बिल्डिंग वेस्ट तथा कचरा डाला जा रहा है।
इन सड़कों का भी बुरा हाल
कोर्ट से लेकर सीआरपीएफ ब्रिज तक ब्यावर रोड पर अवैध रूप से सड़क किनारे मलवा डाला जा रहा है। रामगंज थाने के आसपास। साई बाबा मंदिर के आसपास, राम प्रसाद घाट के आसपास। विश्रामस्थली के सामने बांडी नदी के किनारे, पुष्कर रोड घाटी तक , पंचशील कॉलोनी की अधिकतर सड़कें , झलकारी बाई स्मारक के आसपास, चौरसियावास तालाब के किनारे अवैध रूप से सड़क किनारे मलवा डाला जा रहा है। सुभाष नगर सब्जी मंडी से दौराई तक भी सड़कों के किनारे मलवा डाला जा रहा है।
एडीए की योजनाओं में डाला जा रहा मलवा
सड़कों के किनारे जहां अवैध रूप से मलवा डाला जा रहा है वहीं अजमेर विकास प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी.के.कौल नगर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की मिट्टी अवैध रूप से डाली जा रही है। जबकि नियमानुसार ठेकेदार को वेस्ट मेटेरियल ठेकेदार को डम्पिंग यार्ड में डाला जाना है। इसके लिए ठेकेदार को भुगतान किए जाने का भी प्रावधान है।जबकि ठेका शर्तो के अनुसार इस मिट्टी के डम्पिग यार्ड में डाला जाना है। इस मामले में एडीए क्रिश्चियनगंज पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
नहीं बना सकी लैंडफिल साइट
शहर में निकल रहे बिल्डिंग वेस्ट के निस्तारण के लिए पूर्व में कवायद शुरु की गई थी। शहर में तीन स्थानों पर बिल्डिंग लैंडफिल साइट बनाने के लिए नगर निगम ने एडीए से जमीन भी मांगी भी लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। रात के अंधेरे व दिन के उजाले में बेखौफ बिल्डिंग वेस्ट मैटरियल तथा कूड़ा कचरा सड़को के किनारे डाला जा रहा है।
Published on:
23 Aug 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
