
swachh survekshan 2020 : देश के स्वच्छ शहरों में ग्वालियर को मिला यह स्थान, देखें रैंकिंग
अजमेर. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा करवाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में आमजन सिटीजन फीडबैक के माध्यम से स्वच्छता स्तर सुधारने में भागीदारी निभा सकते हैं। जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में सोमवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इसमें नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण एवं सिटीजन फीडबैक के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला कलक्टर ने कहा कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार सिटीजन फीडबैक के माध्यम से स्वच्छता के स्तर की रैकिंग करती है। स्थानीय नागरिक क्षेत्र की स्थिति के अनुसार फीडबैक देकर इसमें भागीदारी निभा सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के सिटीजन फीडबैक में चार प्रकार से भाग लिया जा सकता है। आमजन अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक तरीके का उपयोग कर सकते हैं। प्लेस्टोर से जनाग्रह द्वारा विकसित की गई स्वच्छता एमओएचयूए एप डाउनलोड करनी होगी। इसका लोगो स्वच्छ भारत मिशन का है। इसमें भारत की प्रमुख भाषााओं में से एक का चुनाव करना होगा। इसके पश्चात मोबाइल नम्बर डालने पर ओटीपी आएगा। यह ओटीपी डालकर एप का उपयोग किया जा सकता है। एप में सर्वे में भाग लेने के ओप्शन पर क्लिक करके फैडबैेक दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी माई जिओवी एप, क्यूआरकोड स्कैन, एसबीएम अर्बन वेबसाइट अथवा अजमेर जिले की वेबसाइट (एक्टीवेटी कलैण्डर में) के द्वारा भी फैडबैक दे सकते है। सर्वेक्षण में अजमेर तथा संस्थान में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का चुनाव करना होगा। आगे इन पर शहर के सामान्य प्रश्नों का उत्तर देकर स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी निभाई जाएगी। सर्वेक्षण में आयु वर्ग के अनुसार पूछे गए प्रश्न का उत्तर देकर सर्वे को पूर्ण किया जा सकता है। सर्वे में 15 से 29 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूछे गए प्रश्नों के उत्तर हां या ना में दिए जाएंगे। इन्ही के आधार पर शहर की स्वच्छता रैकिंग निर्धारित होगी। सर्वेक्षण में विभिन्न आयुवर्ग से स्वच्छता को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर देना होगा। इस अवसर पर सर्वेक्षण प्रभारी बबीता सिंह, राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय की लता अग्रवाल, हाड़ीरानी बटालियन की डिप्टी कमांडेट प्रीति कांकाणी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अंजना शुभम, मुन्नीदेवी शर्मा, बी.सी. मण्डरावलिया, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बडियार सहित अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
08 Mar 2022 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
