
admission process in colleges
अजमेर.
स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में दाखिलों की दौड़ जल्द शुरू होगी। कॉलेज शिक्षा निदेशालय प्रवेश नीति बनाने में जुटा है। सत्र 2021-22 में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रथम वर्ष, एम. ए. पूर्वाद्र्ध के ऑनलाइन फार्म भरवाए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते प्रवेश नीति फिलहाल जारी नहीं हुई है। अलबत्ता कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज को आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश दिए जाएंगे।
बनानी होंगी कमेटी
राज्य के सभी कॉलेज में 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां हैं। 1 जुलाई से सत्र 2021-22 की शुरुआत होगी। इससे पहले प्रवेश प्रक्रिया के कामकाज में जुटना होगा। प्राचार्यों को कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में प्रवेश कमेटियां बनानी होंगी। ताकि विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदनों की विषयवार-संकायवार जांच हो सके।
कॉलेज में संचालित विषय
जूलॉजी, बॉटनी, बायलॉजी, समाजशास्त्र, संगीत, भूगोल, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, व्यवसाय प्रशासन, लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशान एवं वित्तीय प्रबंध, गणित, कॉमर्स, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी, राजस्थानी और अन्य
Published on:
28 May 2021 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
