18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

congratulations : टॉपर students का पत्रिका कार्यालय में अभिनंदन

सीबीएसई बोर्ड में टॉप आने वाले विद्यार्थियों के लिए पत्रिका देने जा रहा एक सौगात ।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

May 02, 2019

Students

Students

अजमेर. सीबीएसई बोर्ड में टॉप आने वाले विद्यार्थियों के लिए पत्रिका देने जा रहा एक सौगात । जी हां, अजमेर में सीबीएसई बोर्ड में टॉप आने वाले विद्यार्थियों का पत्रिका कार्यालय में अभिनंदन किया जा रहा है । इसमें शहर के टॉपर विद्यार्थी शामिल होंगे। ये सुनहरा अवसर पहली बार मिलने जा रहा जिसे विद्यार्थी यादगार बना सकते हैं।
सीबीएसई की ओर से गुरुवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष अनिता करवाल ने दिल्ली में परिणामों की घोषणा की। सीबीएसई के अजमेर रीजन का मुकाबले 1.4 प्रतिशत कम रहा। वहीं लड़कियों का परिणाम लडक़ों से ज्यादा रहा।

सीबीएसई का इस वर्ष का परिणाम 85 प्रतिशत है। जो पिछले वर्ष यानि 2018 के परिणाम से 1.4 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार लड़कियों का परिणाम लडक़ों से 7 प्रतिशत ज्यादा रहा। लड़कियों का परिणाम 89.1 और लडक़ों का 82.1 प्रतिशत रहा। बोर्ड में लड़कियों ने पहले भी बाजी मारी थी। स्कूलों का बीत करें तो जेएनवी और केन्द्रीय विद्यालयों का 97.4, निजी स्कूलों का 84.4 और सरकारी स्कूलों का 80.60 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि अजमेर रीजन में कुल सवा चार लाख विद्यार्थी पंजीकृत है। इनमें से बारहवीं में 2 लाख विद्यार्थी पंजीकृत है।