
corona positive dead
अजमेर में कोरोना से पहली मौत
अजमेर. कोरोना से पीडि़त व्यक्ति की अजमेर के जेएलएन अस्पताल में शनिवार को मृत्यु हो गई। मृतक को पिछले दिनों भर्ती कराया गया था। यह अजमेर में संक्रमित मरीज की पहली मौत का मामला है। मृतक का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन ही कराएगा।
पिछले दिनों से अत्यधिक डायबिटीज के चलते मरीज की हालत बिगड़ी हुई थी। चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग के बाद उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को उसकी मौत हो गई।
मेयो कॉलेज में पढ़े थे ऋषि, कई बार आए अजमेर
अजमेर. बॉबी, प्रेमरोग, रफूचक्कर जैसी यादगार फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर की अजमेर से भी यादें जुड़ी हैं। चिंटू के उपनाम से पहचाने जाने वाले ऋषि कपूर कुछ महीने मेयो कॉलेज में पढ़े थे। उनकी यादें आज भी लोगों से जुड़ी हैं। दरगाह के खादिम मुकद्स मोईनी ने बताया कि बॉलीवुड के बड़े स्टार होने के बावजूद ऋषि बेहद सहज और संजीदा थे। दरगाह जियारत के दौरान प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ जुट गई लेकिन ऋषि कतई परेशान नहीं हुए। उन्होंने सहजता से प्रशंसकों का अभिवादन किया। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि ऋषि कपूर साल 2006-07 में फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग के दौरान अजमेर आए थे।
कफ्र्यूग्रस्त इलाके में दुग्ध वितरण
अजमेर. लायंस क्लब अजमेर आस्था व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति और नारेली तीर्थ के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से सौ लीटर दूध अजमेर पुलिस लाइन और कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों में वितरित किया गया। दिगम्बर जैन महिला महासमिति युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी, पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी, पदमचंद जैन, अनिल कुमार छाजेड़ और अन्य ने सहयोग दिया।
Published on:
02 May 2020 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
