अजमेर /पीसांगन थाना क्षेत्र के भांवता में डायन कहकर प्रताड़ित करने से परेशान 28 वर्षीय पीड़ित महिला ने विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिया। वही पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दिए गए पर्चा बयान के आधार पर आरोपित 3 महिलाओं व एक अन्य के विरुद्ध आईपीसी की धारा 447, 504 व 34 के अलावा 3/4 राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर से 13 फरवरी की रात साढ़े 11 बजे चिकित्सकों ने दूरभाष पर सूचना दी थी। की भांवता निवासी 28 वर्षीय महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। इस पर उन्होंने हैड कांस्टेबल प्रभु राम नेहरा को पीड़िता के बयान लेने के लिए अजमेर अस्पताल भेजा। जहां पर पीड़िता ने बताया कि भांवता निवासी केसर कुमावत, संतोष गुर्जर व सीता भांभी के अलावा एक अन्य उसे पिछले 5 वर्ष से आए दिन उसके खेत में आकर थूथकी नाकने की बात कहकर उसे डायन कह कर प्रताड़ित कर रही है।
साथ ही उसको धमकी देती रहती है कि उसको गांव में कोई काम नहीं देने देंगे। गाली गलौच कर रही है। जिससे परेशान होकर उसने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। थानाधिकारी राठौड़ ने कहा कि पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।